इंग्लिश कैसे सीखे ? इस तरह कुछ ही दिनों में सीखे इंग्लिश बोलना और पढ़ना।

  • Post author:
You are currently viewing इंग्लिश कैसे सीखे ? इस तरह कुछ ही दिनों में सीखे इंग्लिश बोलना और पढ़ना।

दोस्तों English Kaise Sikhe यह इतना मुश्किल भी नहीं है जितना आप लोगो को लगता है। अगर आप रोजाना थोड़ी-थोड़ी इंग्लिश पढ़ते रहेंगे तो आप जल्दी ही इंग्लिश सीख जायेंगे। आज के इस आर्टिकल में हमने इंग्लिश कैसे सीखे के ऊपर कई सारे ऐसे पॉइंट्स के बारे में बताया है जिससे आप जल्द ही इंग्लिश पढ़ना और बोलना सीख पाएंगे।

आज के दौर में हर किसी को इंग्लिश आना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप किसी कंपनी में नौकरी भी करने जाते हैं तो वहां पर भी इंग्लिश में काम होता है और इंग्लिश में ही बातें की जाती है। इसलिए हर किसी को थोड़ा-थोड़ा इंग्लिश बोलना, पढ़ना और लिखना जरूर आना चाहिए।

ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं की English Kaise Sikhe तो उसके लिए आप इंग्लिश कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं और यदि कोचिंग ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में कई सारी websites और english sikhne ka application इंटरनेट पर मौजूद है जिनके द्वारा आप फ्री में इंग्लिश सीख सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको इंग्लिश बोलना और इंग्लिश कैसे सीखे इसका आसान तरीके बताएंगे और इंग्लिश सिखाने वाला ऐप कौन कौन से हैं उन सभी के ऊपर पूरी जानकारी देंगे।

English Kaise Sikhe – जल्दी इंग्लिश कैसे सीखे ?

दोस्तों आज के समय में भारत में कई सारे ऐसे राज्य है जहां पर लोगों को बिल्कुल भी इंग्लिश नहीं आती है। और कुछ लोग ऐसे भी मिल जाएंगे जो इंग्लिश समझ तो लेते हैं लेकिन ठीक से बोल नहीं पाते हैं। और इसी वजह से उन्हें कई सारी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

इंग्लिश भाषा को सिखाने में सबसे ज्यादा एहम किरदार इंग्लिश ग्रामर का होता है। लेकिन इसको समझ पाना इतना आसान नहीं है। ऐसे में अगर जल्द से जल्द english sikhne ka tarika देखा जाये तो काफी तरीके मौजूर है, जैसे की, कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं, इंग्लिश सीखने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपने किसी दोस्त से इंग्लिश सीख सकते हैं।

लेकिन इसके अलावा अगर आप फ्री में खुद से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो उसके लिए हमने नीचे कुछ ऐसे तरीके बताये है। जिसे नियमित रूप से रोजाना करने से आप जल्द से जल्द इंग्लिश पढ़ना और बोलना सीख सकते हैं।

English Sikhne Ka Application – फ्री में इंग्लिश सिखने का ऐप कौन सा है ?

Hello English App

हेलो इंग्लिश सबसे बेहतरीन इंग्लिश सीखने का ऐप है जिसे अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप की सहायता से आप केवल इंग्लिश ही नहीं बल्कि मराठी, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, उर्दू जैसी भाषा भी सीख सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको न्यूज़, आर्टिकल, ऑडियो क्लिप, वीडियो क्लिप इ-बुक, गेम्स। इन सब तरीको से इंग्लिश सिखाई जाती है। साथ ही एस एप्लीकेशन में 475 से भी ज्यादा लाइसेंस आपको फ्री देखने को मिल जाएंगे और सबसे अच्छी बात यह है कि हेलो इंग्लिश ऐप को ऑफलाइन भी चला सकते हैं।

Hello English App Features –

  • इस एप्लीकेशन में chatbox के जरिए आप टीचर से बात भी कर सकते हैं।
  • इसमें 1000 इंग्लिश वर्ड की ऑडियो डिक्शनरी मिलती है।
  • इस एप्लीकेशन में हर भाषा की Daily Practice करवाई जाती है।
  • गेम खेल कर भी आप अपने फ्रेंड्स के साथ इंग्लिश सीख सकते हैं।
Application NameHello English – Learn English
Space43 MB
Downloads5 Cr+
Rating4.4
Required ODAndroid 4,0 & up

Duolingo – English Sikhne Ka Application

अगर आप गेम खेलते खेलते इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आप Duolingo ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको तरह तरह के गेम देखने को मिलेंगे जसिके जरिये इंग्लिश सिखाई जाती है। केवल इंग्लिश ही नहीं बल्कि अनेक भाषा भी आप इस ऐप में सीख सकते है।

Duolingo ऐप इंग्लिश सिखाने वाला सबसे पॉपुलर ऐप है जिसे 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.7 की है।

इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग लेवल्स देखने को मिलेंगे जिसके जरिए इंग्लिश सिखाई जाएगी और हर लेवल में आपको कुछ नया देखने को मिलेगा।

Duolingo Features –

  • इस एप्लीकेशन में इंग्लिश के अलावा 40 अलग भाषाएँ भी सिखाई जाती है।
  • इस एप्लीकेशन में आप फ्री में इंग्लिश सीख सकते हैं। इसके अलावा इसका Paid Subscription भी available है।
  • इसमें ऑडियो, वीडियो दोनों ही तरीके से इंग्लिश के lesson दिए जाते हैं।
Application NameDuolingo – Learn Language
Space30.98 MB
Downloads50 Cr+
Rating4.5
Learn Other Language40+ Language
Required ODAndroid 9 & up

Busuu – English Learning App

Busuu भी इंग्लिश सीखने के लिए बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसे लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 की है। इस एप्लीकेशन में इंग्लिश ग्रामर, इंग्लिश वोकैबलरी और इंग्लिश सेंटेंस के बारे में सिखाया जाता है। साथ ही इसमें आप Live Class, Live Practice जैसे session भी कर सकते हैं।

इंग्लिश के अलावा इस एप्लीकेशन में आपको जापानी, रूस, फ्रांस, इटली के अलावा और भी अलग-अलग भाषा सीखने को मिल जाएगी।

Busuu Features –

  • इस एप्लीकेशन में आप अपने अनुसार स्टडी प्लान बना सकते हैं।
  • Busuu एक ऐसा इंग्लिश सीखने वाला ऐप है जिसे ऑफलाइन भी चलाया जा सकता है।
  • इसमें वीडियो और ऑडियो लेसन को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Application NameBusuu – Learn Language
Space38 MB
Downloads1 Cr+
Rating4.4
Required ODAndroid 9 & up

English Padhna Kaise Sikhe – एक महीने में इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे ?

Application

आज के टाइम में आप बिना किसी कोचिंग को ज्वाइन किये भी घर में बैठे इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं। इंटरनेट पर ऑनलाइन कई सारी ऐसी वेबसाइट है जिसके जरिए आप इंग्लिश सीख सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर भी काफी सारी ऐसी एप्लीकेशन है जिसे फ्री में इस्तेमाल कर के अपनी इंग्लिश को इंप्रूव कर सकते हैं। जिनमें से सबसे अच्छी english sikhane wala app कौन सा है उसका नाम ऊपर दिया हुआ है आप उसे डाउनलोड कर सकते है।

Dictionary

शुरूवात में इंग्लिश पढ़ते समय आपको कई सारे ऐसे शब्द मिलेंगे जिसका मतलब आपको नहीं पता होगा। ऐसे में इंग्लिश सीखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पास डिक्शनरी रखें। जिसकी सहायता से जो शब्द आपको समझ में ना आ रहा हो उसका मतलब उसमें से देख सके। इसके अलावा आप अपने मोबाइल में google translator का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी डिक्शनरी एप्लीकेशन की सहायता ले सकते हैं।

English Newspaper

English Kaise Sikhe इसके लिए आप हिंदी अखबार की जगह अंग्रेजी अखबार पढ़ना शुरू कर दे। अंग्रेजी अखबार पढ़ने में थोड़ी दिक्कत आएगी लेकिन जब आप रोजाना अंग्रेजी अखबार पढ़ते रहेंगे तो आपकी आदत पड़ जाएगी। और साथ ही अपने मोबाइल में The Hindi, Times of India Newspaper के एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर ले और उससे भी न्यूज़ पढ़ने का प्रयास करें।

Read English Books

English Kaise Sikhe : इंग्लिश सीखने के लिए सबसे आसान तरीका है इंग्लिश बुक पढ़ना और इसकी सलाह हर कोई देता है। इंग्लिश बुक में से मेरा मतलब है कि आप इंग्लिश नॉवेल, मैगजीन, स्टोरी बुक जैसी किताबें पढ़ सकते हैं। ऐसे में आपको स्टोरी पढ़ने में मजा भी आएगा और आप इंग्लिश पढ़ना भी सीख पाएंगे।

Vocabulary

Vocabulary को हिंदी में शब्दशाली कहते हैं। इंग्लिश सीखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आपकी Vocabulary अच्छी होनी चाहिए। इसलिए जितना हो सके उतने नए-नए शब्द पढ़ने का प्रयास करें क्योंकि इसकी मदद से आप जल्दी इंग्लिश सीख पाएंगे।

Watch English Movies & Web Series

केवल पढ़ना ही नहीं बल्कि इंग्लिश सुनना भी आपको इंग्लिश सिखा सकता है। सिर्फ इंग्लिश सुनने से आपको थोड़ी-थोड़ी इंग्लिश समझ में आने लगती है और नए-नए शब्द के बारे में भी पता चलता है। इसीलिए हो सके तो इंग्लिश मूवीस और इंग्लिश वेब सीरीज देखना शुरू कर दें।

Group Discussion

English Bolna Kaise Sikhe : इंग्लिश सीखने के बाद जब तक आप उसको बोलेंगे नहीं तब तक आपको इंग्लिश ठीक से नहीं आएगी। इसलिए कोशिश करें कि अपनी फ्रेंड्स के साथ थोड़ी इंग्लिश में बातें करें। एक अपना ग्रुप बना ले जहां पर इंग्लिश में बातें किया करें इससे आपको इंग्लिश बोलने में कॉन्फिडेंस आएगा और आपको इंग्लिश बोलते वक्त अपने अंदर की कमियां भी पता चलेंगे।

हर इंग्लिश इंस्टिट्यूट में इंग्लिश पढ़ाने के अलावा एक घंटे का ग्रुप डिस्कशन भी करवाया जाता है जिससे सभी लोग अच्छी तरह से इंग्लिश बोल पाए।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल English Kaise Sikhe पसंद आया होगा और यदि आप इंग्लिश जल्दी ही सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातों को रोज करना शुरू कर दे। इसके साथ-साथ अपनी ग्रामर और वोकैबलरी पर ज्यादा ध्यान दें बाकी सेंटेंस बनाने के लिए हमने सबसे पॉपुलर English Sikhne Ka Application कौन सा है उसके बारे में भी इस आर्टिकल में बताया हुआ है, तो उन्हें भी डाउनलोड करना ना भूले।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply