Delhi Home Guard Syllabus PDF 2024 जाने दिल्ली होम गार्ड सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Delhi Home Guard Syllabus PDF 2024 जाने दिल्ली होम गार्ड सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में।

यदि आप भी Delhi Home Guard Syllabus in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये है क्योंकि यहां पर आज हम बात करने जा रहे हैं दिल्ली पुलिस होमगार्ड की भर्ती के बारे में की क्या इसका एग्जाम सिलेबस रहने वाला है और किस प्रकार का एग्जाम पैटर्न बनकर आ सकता है।

हाल ही में दिल्ली होम गार्ड ने 10000 से भी ज्यादा पदों के लिए भर्ती जारी की है और ऐसे में जो विद्यार्थी इसका फॉर्म भरने वाले है उनको Delhi Home Guard Syllabus की आवश्यकता पड़ेगी ही। इसके अलावा इसकी परीक्षा दो चरणों में संपूर्ण करवाई जाएगी जिसमें पहले शारीरिक टेस्ट होगा और दूसरा लिखित परीक्षा होगी। तो किस विषय से कितने सवाल आने वाले हैं उसकी भी जानकारी हमने इस आर्टिकल में प्रदान कराई है।

Delhi Home Guard Eligibility

दिल्ली होम गार्ड पद में अप्लाई करने के लिए 12th पास होनी जरूरी है। इसी के साथ विद्यार्थी एमसीडी दिल्ली डोमिसाइल भी होना चाहिए।

Delhi Home Guard Selection Process

दिल्ली होम गार्ड की चरण तीन स्टेप में कराई जाएगी जिसमें शारीरिक और लिखित परीक्षा दोनों के ही अलग-अलग राउंड होंगे। जो छात्र शारीरिक टेस्ट निकाल लेंगे उन्ही को केवल अगले चरण यानी की लिखित परीक्षा में जाने की अनुमति मिलेगी।

PMET

इसमें सभी महिलाएं और पुरुष की हाइट मापी जाएगी। इसके बाद दोनों ही कैंडिडेट की दौड़ करवाई जाएगी। जिसे दिए गए समय पर पूरी करनी होगी। सभी कैंडिडेट को 1600 मीटर की रेस दौड़ने होगी जहां पर हर उम्र के कैंडिडेट के लिए रेस को पूरा करने के लिए अलग समय दिया होगा।

Delhi Home Guard Eligibility

Written Exam

जो छात्र pmet में क्वालीफाई हो जाएंगे उनको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में सात विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका पूरा पेपर 80 मार्क्स और 80 अंक का होगा बाकी इसमें गलत प्रश्न पर नंबर भी काटे जाएंगे और केवल 90 मिनट का समय मिलेगा।

Delhi Home Guard Syllabus

Document Verification

अंतिम चरण दस्तावेज को जाँचने का होगा सभी मार्कशीट और बाकी डाक्यूमेंट्स देखे जाएंगे।

Delhi Home Guard Syllabus PDF in Hindi

Delhi Home Guard Syllabus PDFDownload
Delhi Home Guard Syllabus in HindiClick Here

Delhi Home Guard Exam Pattern

  • लिखित परीक्षा वहीं छात्र दे पाएंगे जिन्होंने इसका फिजिकल एक्जाम निकाल लिया होगा।
  • लिखित परीक्षा का पेपर 80 मार्क्स का आएगा जिसमें 80 प्रश्न शामिल होंगे।
  • पूरे पेपर को करने के लिए केवल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • पेपर में मौजूद प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में होंगे।
SubjectsQuesMarks
Mathematics8080
General Science8080
General Intelligence & Reasoning8080
Delhi General Knowledge8080
General Knowledge8080
Current Affairs8080

Delhi Home Guard Syllabus in Hindi

अब आईए देखते हैं Delhi Home Guard Syllabus किस प्रकार का आने वाला है। और इस बार 2024 में हो रही परीक्षा में किस-किस विषय से सवाल पूछे जाने वाले हैं।

Delhi Home Guard Reasoning Syllabus

Delhi Home Guard Reasoning Syllabus
स्थानिक दृश्य
अंतर
अवलोकन
अंकगणित
गैर-मौखिक श्रृंखला
कोडिंग और डिकोडिंग
समानता
विश्लेषणात्मक योग्यता
दृश्य स्मृति
स्थानिक अभिविन्यास
संबंध अवधारणाएं
भेदभाव
संख्या श्रृंखला
अंकगणितीय तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण

Home Guard Math Syllabus

Home Guard Math Syllabus
समय और दूरी
अनुपात और अनुपात
छूट
क्षेत्र
पाइप और टैंक
ट्रेन में दिक्कत
चक्रवृद्धि ब्याज
चार्ली अकादमी को प्रशिक्षित करें
लाभ और हानि
साझेदारी
उम्र को लेकर समस्या
नावें और धाराएँ
समय और काम
औसत
एचसीएफ और एलसीएम
करणी और सूचकांक
आयतन और सतह क्षेत्र
चार्ज करें और मिलाएँ

Delhi Police Home Guard General Knowledge Syllabus

Delhi Police Home Guard General Knowledge Syllabus
भूगोल एवं सामान्य ज्ञान
सामयिकी
इतिहास (दिल्ली)
प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति
संस्कृति
भारत का संविधान

Bonus Marks

दिल्ली होमगार्ड की निकली 2024 की भर्ती के अनुसार आपको बोनस अंक भी प्रदान किए जाएंगे लेकिन यह जो अंक होंगे यह हर कैंडिडेट को नहीं मिलेंगे। यह अंक उनको मिलेंगे जिनके पास निचे बताये गए Certificate होंगे।

NCC C- Certificate5 marks
NCC B- Certificate3 marks
NCC A- Certificate2 marks

Delhi Police Home Guard Physical Test

अभी हमने ऊपर दिल्ली पुलिस होमगार्ड एग्जाम पैटर्न की बात की है जहां पर हमने देखा कि इसमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट भी होगा। तो यह देखते हैं दिल्ली पुलिस होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के अनुसार महिलाएं और पुरुष की कितनी हाइट होनी चाहिए और कितने किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।

For Male

CategoryRace in met.Qualifying Time
upto 30 years16006 min
b/w 30 – 40 years16007 min
b/w 40 – 45 years16008 min
Ex-Servicemen / Ex-CMPF
Personnel above 45 years
160010 min

For Female

CategoryRace in met.Qualifying Time
upto 30 years16008 min
b/w 40 – 45 years16009 min
b/w 40 – 45 years160010 min
Ex-Servicemen / Ex-CMPF
Personnel above 45 years
160012 min

आपको हमहारे द्वारा दिल्ली होमगार्ड सिलेबस के बारे में ऊपर सम्पूर्ण ज्ञान दिया गया है और यदि आप Delhi Home Guard Syllabus PDF Download करके रखना चाहते हो तो आपको दिल्ली होमगार्ड सिलेबस की पीडीएफ ऊपर दी गयी है जिसको आप डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हो।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply