सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती, ग्रेजुएट भी कर पायेगे आवेदन।

  • Post author:
You are currently viewing सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती, ग्रेजुएट भी कर पायेगे आवेदन।

हम आपको बता दें कि Central Bank of India Recruitment 2024 निकलकर आई है जिसमें 3000 वैकेंसी निकाली गई है। फ़िलहाल ये जो vacancy है ये CBI Apprentice 2024 की vacancy है जसिके आवेदन 21 फरवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक चलने वाले हैं।

Central Bank of India Recruitment 2024 के अंदर ग्रेजुएशन पास वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की अप्रेंटिस 1 साल तक चलने वाली है। इसी के साथ हम बता दें कि 12 महीने की ट्रेनिंग के बाद आपको फुल टाइम कर दिया जाएगा या नहीं इसके बारे में बैंक ने कोई भी कंफर्मेशन नहीं दिया है।

यदि आप भी इस अप्रेंटिस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं। साथ ही इस आर्टिकल में हम बाकी जानकारी भी जानने वाले हैं जैसे की – Central Bank of India Apprentice Stipend कितनी होगी, Central Bank of India Apprentice Exam Pattern किस प्रकार का आने वाला है और फार्म की फीस कितनी रहने वाली है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

Central Bank of India Recruitment 2024

Exam NameCentral Bank of India Apprentice Recruitment 2024
Post3000
Application Begins21 st February, 2024
Form Last Date6 th March, 2024
Exam Date10 th March, 2024
Age Limit20-28 years
Apply OnlineClick Here

Central Bank Apprentice Fees

Central Bank of India Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस की भर्ती में आवेदन करने के लिए हर एक वर्ग के छात्रों के लिए फीस कुछ इस प्रकार है।

CategoryFees
PWBD Category400 + GST
SC/ST/All Women/EWS600 + GST
All Other Category800 + GST

Central Bank of India Apprentice Qualification

आवेदन करने के लिए छात्र का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

CBI Apprentice 2024 Selection Process

अगर सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो सेंट्रल बैंक आफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए केवल लिखित परीक्षा पास करनी होगी, बाकि 2 और प्रक्रिया रहेगी।

  • Written exam
  • Document verification
  • Medical examination

Central Bank Apprentice Exam Pattern

Written Exam

  • CBI Apprentice के लिए सभी छात्रों का रिटन एग्जाम होगा।
  • इसके पेपर में Mathematics, English Language, Reasoning और Computer Knowledge से सम्बंदित सवाल पूछे जाएंगे।
  • इसी के साथ basic investment product, retail assets, basic insurance product, basic retail liability product के बारे में भी पूछा जायेगा।

Local Language Proof

  • इसी के साथ छात्र को लोकल भाषा आनी चाहिए।

Central Bank of India Apprentice Period

Central Bank of India Recruitment 2024 : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस की भर्ती 12 महीने तक चलने वाली है और इस अप्रेंटिस के दौरान हर महीने 15000 का स्टिपेन्ड भी दिया जाएगा।

Central Bank of India Apprentice 2024 Exam Date

वही बात करें के सीबीआई अप्रेंटिस 2024 का एग्जाम कब होगा तो इसकी डेट भी आ चुकी है। 10 मार्च 2024 को इसकी लिखित परीक्षा करवाई जाएगी।

Permanent or Temporary Job

Central Bank of India Recruitment 2024 : कई बच्चों का यह सवाल है कि ट्रेनिंग पीरियड के बाद हमारी जॉब परमानेंट हो जाएगी या फिर नहीं ? तो इसके बारे में हम बता दे की आपको बस 12 महीने तक ट्रेनिंग पीरियड पर रखा जाएगा जिसके दौरान 15000 stipend दिया जाएगा। और अप्रेंटिस पूरा हो जाने के बाद आपको परमानेंट कर दिया जाएगा या फिर नहीं इसके बारे में नोटिफिकेशन में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

Central Bank of India Apprentice Salary

एक साल की ट्रेनिंग के दौरान आपको कुछ इस प्रकार स्टीफन दिया जाएगा।

BranchesStipend
Rural & Semi Urban Branches15,000/-
Urban Branches15,000/-
Metro Branches15,000/-

यह भी पढ़े : Bank Manager Kaise Bane जाने बैंक मैनेजर बनने की पूरी जानकारी आसान भाषा में।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply