CA Course की फीस कितनी होती है ? CA बनने में कुल कितना खर्चा आता है ?

  • Post author:
You are currently viewing CA Course की फीस कितनी होती है ? CA बनने में कुल कितना खर्चा आता है ?

CA मतलब चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है। और आज हम इसी कोर्स के बारे में बात करने वाले है। जहां पर हम जानेंगे कि CA Course की फीस कितनी होती है और सीए बनने के लिए कौन-कौन से एग्जाम देने पड़ते हैं।

इस कोर्स को ज्यादातर 12th के बाद कॉमर्स सब्जेक्ट वाले छात्र के द्वारा किया जाता है क्योंकि इस कोर्स में आपको एकाउंटेंसी और बिजनेस से सम्भंधित पढ़ाई कराई जाती है। यदि आप भी CA बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको तीन एग्जाम निकालने होते हैं। जिसमें हर एक सीए  कोर्स की फीस अलग-अलग होती है।

CA की फीस कितनी होती है इसको हम अलग-अलग कोर्स के माध्यम से देखेंगे जिससे आपको कोई भी परेशानी न हो। तो सबसे पहले हम CA Foundation Fees, CA Intermediate Fees, CA Final Fees के बारे में जानेंगे। और उसके बाद Articleship Training का खर्चा देखेंगे।

CA कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन ?

सीए कोर्स में एडमिशन के लिए 12th कॉमर्स स्ट्रीम से पास होनी चाहिए या फिर किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।

CA Course में एडमिशन कैसे ले ?

CA Course में एडमिशन लेने के लिए आपके पास दो रास्ते होते हैं पहले CA Foundation के माध्यम से और दूसरा CA Direct Entry के माध्यम से, आइये इन दोनों के बारे में जानते हैं।

CA Foundation Admission – इसके लिए आपका 10th पास होना जरुरी है। आप 10th के बाद सीए कोर्स में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके रजिस्ट्रेशन के बाद 4 महीने का स्टडी पीरियड पूरा करना होता है। उसके बाद ही आप सीए की परीक्षा के लिए एलिजिबल होते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि सीए की परीक्षा तब ही दे सकते हैं जब आप 12th कॉमर्स में अपीयरिंग हो या फिर 12th पास कर चुके हो।

CA Direct Entry – यदि आप डायरेक्ट एंट्री रूट से एडमिशन लेते हैं तो इसमें आपको सीए फाउंडेशन की परीक्षा नहीं देनी होती है। बल्कि सीधा आप सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

इसके लिए जो क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है वह कॉमर्स सब्जेक्ट के साथ 55% से ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट होनी चाहिए। या फिर अन्य सब्जेक्ट के साथ 60% से ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए।

CA की पढ़ाई कितने लेवल की होती है ?

सीए की पढ़ाई तीन अलग-अलग लेवल में होती है जिसकी हर परीक्षा को आपको निकालना होता है और इन तीनों ही लेवल में जो रजिस्ट्रेशन फीस होती है वह भी एक समान नहीं रहती है।

  • CA Foundation 
  • CA Intermediate
  • CA Final

CA Course की फीस कितनी होती है ? (CA Course Fees)

यदि बात करें सीए की फीस की तो उससे पहले बता दे कि सीए 5 साल का कोर्स होता है। जिसमें Foundation, Intermediate, Final एग्जाम देने होते हैं। और आपकी एक 3 साल की इंटर्नशिप भी कराई जाती है। अगर इन सब को मिलाकर सीए की फीस देखे तो 12th के बाद सीए की फीस 80,000 और ग्रेजुएशन के बाद सीए की फीस 76000 के आसपास रहती है।

CA Fees StructureFees in India
CA Foundation11,300/-
CA IntermediateSingle Group – 28,000/-
Both Group – 34,200/-
CA Intermediate (Direct Entry)34,400
Articleship Fees2,000/-
CA Final39,800

CA Foundation Fees

सीए कोर्स का सबसे पहले चरण सीए फाउंडेशन का होता है जिसे हम एंट्री लेवल परीक्षा कह सकते हैं। इस कोर्स के लिए आप 10th में ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है लेकिन परीक्षा 12th के बाद ही होगी।

अब अगर सीए फाऊंडेशन फीस की बात करें तो सीए फाऊंडेशनके फॉर्म की फीस ₹200 होती है लेकिन पूरे कोर्स को करने के लिए लगभग 9000 तक का खर्चा आ जाता है।

CA Foundation FeesFees in INR
Foundation Prospects Fees200/-
Registration Fees9000/-
Form Fees200/-
Subscription Fees for
Member’s Journal
200/-
TOTAL9600/-

CA Intermediate Fees

अगला चरण सीए इंटरमीडिएट का होता है जिसमें सीए फाउंडेशन करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीए इंटरमीडिएट में आठ सब्जेक्ट होते हैं, जो चार अलग-अलग ग्रुप में बाट दिए जाते हैं। बात करें सी इंटरमीडिएट फीस की तो इसमें भी सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है और इसकी फीस सीए फाउंडेशन के मुकाबले अधिक रहती है।

CA Intermediate FeesGroup 1 – FeesGroup 2 – Fees
Registration Fees11000/-15000/-
Registration Fees as
Article Assistant
1000/-
Activity Fees2000/-2000/-
TOTAL13000/-18000/-

Article ship Fees

सीए कोर्स के दौरान सबसे महत्वपूर्ण चीज इसकी ट्रेनिंग होती है। जहां पर सीए इंटरमीडिएट करने के बाद छात्रों की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग करवाई जाती है जो की 3 साल तक चलती है। सीए फाइनल में रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको आर्टिकलशिप की ट्रेनिंग करनी होती है।

आर्टिकलशिप ट्रेनिंग खत्म होने के 6 महीने पहले ही आप सीए फाइनल की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। वही बात करे 3 साल के आर्टिकलशिप ट्रेनिंग फीस के बारे में तो इसकी फीस लगभग ₹2000 तक होती है।

Article-ship Training Fees2000/-

CA Final Fees

अगला और अंतिम चरण सीए फाइनल का होता है और इस कोर्स को पास करने के बाद ही आप CA बन पाते हैं। लेकिन इस चरण तक पहुंचाने के लिए आपको सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट इन दोनों को निकालना होता है। फाइनल परीक्षा की फीस देखे तो इसका खर्चा 22000 तक आ सकता है।

CA Final FeesFees
Registration Fees22000/-

ICITSS Fees in India

ICITSS कामतलब Integrated Course on Information Technology and Soft Skills कोर्स होता है जिसे आर्टिकलशिप ट्रेनिंग से पहले करना होता है। यह कोर्स 30 दिन का होता है जिसमें आपको टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी प्रदान कराई जाती है। अगर ICITSS कि फीस की बात करें तो वह आपको निचे बताई गयी है।

Information Technology Program (ITP)6500/-
Orientation Program  (OT)7000/-

AICITSS Fees in India

AICITSS कोर्स का पूरा नाम Advanced Integrated Course on Information Technology होता है। जिसे आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के आखिरी 2 सालों के बीच में कराया जाता है। इस कोर्स में आपको ऑडिटिंग करना, एमएस एक्सल पर ऑडिट करना, Enterprise Resource Planning के बारे में सिखाया जाता है वहीं अगर AICITSS की फीस की बात करें तो वह आपको निचे बताई गयी है।

Advanced Information Technology Program7500/-
Management & Communication Skill7000/-

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply