BSc Ke Baad Kya Kare बीएससी के बाद नौकरी और करियर ऑप्शन।

  • Post author:
You are currently viewing BSc Ke Baad Kya Kare बीएससी के बाद नौकरी और करियर ऑप्शन।

BSc Ke Baad Kya Kare : दोस्तों जब हम 12th में साइंस सब्जेक्ट लेते हैं तो यह सोचते हैं कि 12th के बाद बीएससी करेंगे लेकिन जब बीएससी कर रहे होते हैं तो मन में यही सवाल आता है कि अब BSc Ke Baad Kya Kare और ऐसे में हमारे सामने कई BSC Career Option होते है। लकिन उनमे से सही career option कौनसा होता है वो हमें पता नहीं चलता।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी विद्यार्थी को यह बताने वाले हैं कि BSc Ke Baad Kya Kare जिससे उनका भविष्य एक सही दिशा में जा सके। फिलहाल के लिए BSc Ke Baad Government Job में भी कई अच्छे विकल्प उपलब्ध होते हैं। साथ ही जो BSc Ke Baad Private Job करने का सोच रहे हैं उनके लिए भी कई ऐसी कंपनियां है जो अच्छा खासा पैकेज देती है।

बस इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा बीएससी कोर्स के बाद करियर ऑप्शन को देखा जाये तो यहां पर कई ऐसे कोर्सेज भी निकल कर आते हैं जिसको करने के बाद आप हायर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इन तीनों में से BSc Ke Baad Kya Kare और इनमें से किस में ज्यादा फायदा होने वाला है तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिए यहां पर इन सभी के बारे में हम पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

BSc Ke Baad Kya Kare – बीएससी के बाद क्या करें ?

एक बार BSc कम्पलीट हो जाने के बाद अब सभी छात्रों के सामने यही समस्या आती है कि BSc Ke Baad Kya Kare तो ऐसे में अब आपके पास तीन रास्ते होते हैं।

  • सरकारी नौकरी
  • प्राइवेट जॉब
  • हायर एजुकेशन

अब इन तीनों रास्तों में से हमें कौन सा रास्ता चुनना चाहिए ? किस रास्ते पर जाकर हमारा करियर अच्छा हो सकता है। और इन तीनों में कौन कौन सी job opportunity होती हैं। उन सभी के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।

BSc Ke Baad Government Job : बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब

अगर आप बीएससी के बाद आगे पढ़ाई ना करके सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए कई सारी ऐसी भर्तियां हैं जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं। जैसे की – बीएससी के बाद आप बैंकिंग सेक्टर की तैयारी कर सकते हैं, एसएससी की तैयारी कर सकते हैं, रेलवे की तैयारी कर सकते हैं, सिविल एक्जाम की तैयारी कर सकते हैं, पुलिस की तैयारी कर सकते हैं। और भी अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं।

BSc Ke Baad Government Job : बीएससी के बाद कौन सी गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं उसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

UPSC Exam

बीएससी करने के बाद यूपीएससी का भी फॉर्म भर सकते हैं। जहां पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएससी जैसे पद शामिल होते हैं। लेकिन इसका इम्तिहान काफी ज्यादा कठिन होता है इसलिए मेहनत भी उसी तरह करनी पड़ती है।

Banking Exam

बीएससी की डिग्री के साथ आप बैंक के फॉर्म भी भर सकते हैं। जैसे की – IBPS Clerk/PO/SO & SBI PO/Clerk. इन सभी के अंदर केवल ग्रेजुएशन मांगा जाता है। बैंक की भर्ती के लिए हर साल आईबीपीएस और एसबीआई दोनों ही अपनी भर्ती निकालते हैं। आवेदन करने के लिए 21 – 28 वर्ष आयु होनी चाहिए।

SSC Exam

एसएससी हर साल CGL और CHSL की परीक्षा करवाता है जिसमे ग्रेजुएशन माँगा जाता है। एसएससी सीजीएल का इम्तिहान 2 tier में होता है और फॉर्म भरने के लिए आपकी उम्र 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए।

वही बात एसएससी सीजीएचएल की तो यहां पर भी 2 tier होते है। लेकिन इसमें उम्र 18 से 27 वर्ष ही मांगी जाती है।

RRB Railway Exam

ग्रेजुएशन छात्रों के लिए रेलवे भी हर साल कई एग्जाम करवाता है। जैसे की – TTE, Steno, Junior Clerk cum Typist, Group D इत्यादि।

BSc Ke Baad Government Job

FCIRailway Group D
PoliceSBI PO
CTETIndian railway
Civil ServicesIBPS SO
LIC AAORPF
IBPS POAgnipath Agniveer Post
SSC CGLRBI Grade B
RRB StenoSBI Clerk
SSC MTSIBPS Clerk

BSc Ke Baad Private Job

अगर आप बीएससी के बाद कोई कोर्स या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी भी नहीं करना चाहते। तो ऐसे में आप प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। या फिर जो छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं वह भी कुछ समय के लिए बीएससी करने के बाद प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। आइये देखते है कौन-कौन सी प्राइवेट जॉब है जिसमें आपका अप्लाई करना सही रहेगा।

BiologistClinical Research Associate
Research ScientistForster
System AnalystFood Service Manager
Lab TechnicianToxicologist
Project ManagerSoftware Application Architect
Computer ProgrammerBiochemist
Software ProgrammerConsultant
Team LeaderDietitian
Software DeveloperMycologist

बीएससी के बाद कौन सा कोर्स करे ?

बीएससी के बाद अगर आगे पढ़ाई करके मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए आप MSC, MCA, MBA जैसे कोर्स कर सकते हैं आईए देखते कौन-कौन से कोर्स है जो आप बीएससी के बाद कर सकते हैं।

MSC (Master of Science)

बीएससी करने के बाद ज्यादातर छात्र एमएससी करते हैं जो की 2 साल का कोर्स होता है। MSC आप इनमें से (Physics, Chemistry, Zoology, Math, Animation, Microbiology, Botany, Biochemistry) किसी भी सब्जेक्ट के साथ कर सकते हैं। एमएससी करने के लिए (45% – 60%) अंको के साथ बीएससी की डिग्री होना जरूरी है।

MCA (Master of Computer Application)

MCA 3 साल का कोर्स है जिसको करने के लिए बीएससी में 50% होने चाहिए। MCA कोर्स में (System Development, Application Software, Hardware technology, Web Designer, Network) इत्यादि जैसे सब्जेक्ट के बारे में पढ़ा जाता है।

इसके अलावा MCA पूरा हो जाने के बाद आप अपनी जॉब इन (Software Engineer/Developer/Programmer, System Analytics, Project Manager, Team Leader, IT, Software Application Architect) क्षेत्रों में पा सकते हैं।

यदि आप एमसीए करने के बाद जॉब की तलाश करते है तो ऐसे में आईटी कंपनियों में शुरुआती समय में 20,000 से 40,000 की सैलरी मिल सकती है। धीरे-धीरे एक्सपीरियंस के आधार पर यह सैलरी 2 से 10 लाख पर एनम तक जा सकती है।

MBA (Master of Bachelor Administration)

बीएससी करने के बाद अगर किसी छात्र को बिजनेस के बारे में पढ़ाई करनी है तो MBA कर सकते हैं। जिसमें एडमिशन के लिए बीएससी में 50% अंक होने चाहिए। जहां पर छात्रों को फाइनेंस, बिजनेस, एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषय के बारे में पढ़ाया जाता है।

यह भी पढ़े : MBA Kitne Saal Ka Hota Hai : एमबीए कोर्स कितने साल का होता है? | जाने पूरी जानकारी।

MBA 2 साल का कोर्स होता है जिसमें हर साल 2 सेमेस्टर करवाए जाते हैं। एमबीए करने के बाद आप MNC कंपनी में जॉब कर सकते हैं या फिर खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

B.ED (Bachelor of Education)

अगर किसी को अपना करियर शिक्षा के क्षेत्र में बनाना है तो बीएससी के बाद B.Ed कर सकते हैं। जिसको करने के लिए ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स होने चाहिए।

B.Ed 2 साल का कोर्स होता है जिसको करने के बाद Teacher, Counsellor, Librarian आप इत्यादि क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं ज्यादातर B.Ed महिलाएं करती हैं।

B.Tech (Bachelor of Technology)

यदि कोई इंजीनियरिंग करना चाहता है तो उसके लिए बीटेक करना सही रहेगा। यहां पर बीटेक 4 साल का कोर्स होता है लेकिन अगर आपने बीएससी कर रखी है तो बीटेक में उसको सीधा 2nd year में एडमिशन मिल जाता है। इसमें अपने अनुसार trade चुन सकते हैं। और जॉब की बात करें तो TCS, Bajaj, Google, Infosys जैसी कंपनियों में जब पा सकते हैं।

यह भी पढ़े : Personality Development Tips यह 9 टिप्स आपकी पर्सनालिटी को पूरी तरह बदल देगी।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं दोस्तों के अब आपको Bsc ke baad kya kare के बारे में समझ में आ गया होगा। और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको बीएससी के बाद क्या करना चाहिए और कौन सा करियर चुनना चाहिए इसका अच्छे से ज्ञान हो गया होगा।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply