CBSE Open Book Exam: छात्र को एग्जाम में किताब और नोट्स लेजाने की मिलेगी अनुमति। जाने क्या है इसका उद्देश्य।

  • Post author:
You are currently viewing CBSE Open Book Exam: छात्र को एग्जाम में किताब और नोट्स लेजाने की मिलेगी अनुमति। जाने क्या है इसका उद्देश्य।

सीबीएसई छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है, जहां पर इस साल के अंत तक उन्हें परीक्षा में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।जिसमें CBSE Open Book Exam करने की तयारी कर रहा है। जिसकी सहायता से परीक्षा में आप कॉपी, नोटिस, बुक की मदद ले सकते है।

CBSE Open Book Exam : दरअशल हम बता दे की सीबीएसई 9th से 12th के छात्रों के लिए एक नया एक्जाम सिस्टम लाने की तैयारी में लगा हुआ है। इस सिस्टम के द्वारा जितने भी 9 से 12वीं कक्षा के छात्र होंगे वह अपनी परीक्षा में किताब, नोट्स, कॉपी से देख कर परीक्षा दे पाएंगे।इसी के साथ हम बता दे कि अभी सीबीएसई ने गर्वनिंग बोर्ड मीटिंग में केवल OBE को पायलट टेस्ट के माध्यम से आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है।

इसी के साथ बोर्ड इस साल के अंत तक CBSE Open Book Exam करने की योजना बना रहा है। जो लगभग नवंबर महीने तक देखने को मिल सकता है। फिलहाल के लिए अभी सिर्फ कुछ ही स्कूल में इसे लागू किया जाएगा जिसमें सभी 9 से 12वीं क्लास शामिल होंगी।

CBSE Open Book Exam क्या है ?

सबसे पहले जान लेते की ओपन बुक परीक्षा क्या होती है, तो हम आपको बता दें कि ओपन बुक परीक्षा में सभी छात्र अपने पास किताब, नोट्स, स्टडी मटेरियल रखकर परीक्षा दे सकते हैं। मतलब आसान भाषा में समझे तो परीक्षा के दौरान आप अपने साथ बुक, नोट्स जैसी सामग्री ले जा सकते हैं और उसमें से देखकर उत्तर दे सकते हैं।

ओपन बुक परीक्षा में जो भी प्रश्न आपकी परीक्षा में पूछे जाएंगे उन सभी का सवाल आपको किताब से ढूंढ कर देना होता है। ऐसे में इस मेथड को लागू करने के पीछे का पूरा उद्देश्य क्या है आईए जानते हैं।

Open Book Exam का उद्देश्य क्या है ?

सीबीएसई के द्वारा जारी किए जाने वाले Open Book Exam का उद्देश्य काफी अलग है क्योंकि अभी तक जो छात्र रट्टा मार के परीक्षा दिया करते थे। उन छात्रों को OBE की सहायता से उच्च स्तरीय सोच, एनालिसिस, क्रिटिकल और क्रिएटिव थिंकिंग, प्रोबलम सॉल्विंग एबिलिटी जैसी चीजों में focus करने में मदद मिलेगी।

OBE किस क्लास पर होगा लागू ?

अभी के लिए केवल सीबीएसई ने कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक का ओपन बुक टेस्ट का प्रस्ताव भेजा है। जिसमें कक्षा 9 से 10 के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों का OBE Test होगा और कक्षा 11 से 12वीं में इंग्लिश, गणित और जीव विज्ञान का OBE Test करवाया जाएगा।फिलहाल अभी के लिए केवल इसको कुछ ही चुनिंदा स्कूलों में लागू किया जाएगा।

OBE Pilot Test कब से होगा शुरू ?

अभी के लिए ऐसी खबर निकल कर आ रही है कि 2024 में नवंबर-दिसंबर तक सीबीएसई इसके पायलट टेस्ट का प्रारंभ कर सकता है। और इसकी शुरुआत कुछ ही स्कूल में की जाएगी यदि सीबीएसई इस टेस्ट में सफल होता है तो आगे सभी सीबीएसई स्कूल में हमें OBE देखने को मिल सकता है।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply