Ajay Devgan ने 2.74 करोड रुपए से की शेयर बाजार में एंट्री। खरीदा 900% से भी ज्यादा रिटर्न देने वाला स्टॉक।

  • Post author:
You are currently viewing Ajay Devgan ने 2.74 करोड रुपए से की शेयर बाजार में एंट्री। खरीदा 900% से भी ज्यादा रिटर्न देने वाला स्टॉक।

Ajay Devgan buys share : बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन ने शेयर मार्केट में एंट्री करते हुए खरीद लिए हैं 2.74 करोड़ के शेयर्स। रिपोर्ट के मुताबिक माने तो अजय देवगन ने करीब 2.74 करोड़ रूपए के एक लाख शेयर्स खरीदे हैं। जहां पर एक शेयर का प्राइस 274 रुपए बताया जा रहा है। ऐसे में कौन सी है यह कंपनी और कितना है इसका रिटर्न आइये जानते हैं।

Ajay Devgan ने खरीदे अधिक रिटर्न देने वाले शेयर्स।

अजय देवगन ने जिस कंपनी के शेयर खरीदे हैं वह पैरामाउंट इंटरनेशनल स्टूडियो कंपनी है। जो की एक स्माल कैप मल्टीबैगर कंपनी हो चुकी है। जिसने एक महीने में लगभग 41% का रिटर्न दिया है और 6 महीने में 271% का रिटर्न दिया है और वही बात करें 5 साल की तो अभी तक यह कंपनी 6700% तक का रिटर्न दे चुकी है।

Stock NamePanorama Studios International Ltd
Market Cap1180cr
Current Price948/-
Stock P/E103
High / Low970 / 91.0/-
Book value54.8/-
ROE83.2%
ROCE52.4%

Ajay Devgan ने किस कंपनी के शेयर खरीदे है ?

आप सभी लोगो के मन में यह सवाल जरूर आया होगा की अजय देवगन ने किस कंपनी के शेयर में अपने पैसे निवेश किये है तो में आपको बता देता हूँ की अजय देवगन ने Panorama Studios International Ltd कंपनी के शेयर में अपने पैसे 2.74 करोड रुपए इन्वेस्ट किये है।

1 साल पहले क्या था शेयर का प्राइस।

पैनारोमा इंटरनेशनल स्टूडियो कंपनी कि पिछले साल के प्राइस की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है। जहां पर पिछले साल इसके एक शेयर की कीमत लगभग ₹100 के आसपास थी और आज अगर देखा जाए तो इसके एक शेयर की कीमत करीब 950 रुपए के आसपास जा चुकी है। यानी अगर पिछले साल आप ₹1,00,000 के शेयर खरीद लेते तो आज वह 9 लाख रुपए हो चुके होते।

Panorama Studios International Ltd कंपनी क्या काम करती है ?

पैरामाउंट इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1980 में हुई थी जो की इंडियन मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करती है। इसके बिजनेस की बात कर दो यह मीडिया एंटरटेनमेंट और कंटेंट प्रोडक्शनए और डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम करती है।

अजय देवगन पैरामाउंट के साथ कई सारी मूवीस कर चुके है जैसे की (Raid, Drishyam, Omkara, Singham) इसके अलावा पैरामाउंट स्टूडियो ने अभी हाल ही में Drishyam की हॉलीवुड रीमिक्स बनाने के लिए गल्फस्ट्रीम पिक्चर और JOAT के साथ बात-चीत की है।

Company Pros

  • एक साल में कंपनी ने अपने ऊपर का काफी कर्ज कम किया है।
  • पिछले 3 साल का कंपनी का रिटर्न ऑफ इक्विटी (ROE) 40.9% तक है, जो काफी ज्यादा अच्छा है।  
  • इसके अलावा कंपनी ने अपने debtors days को भी अच्छा किया है जो 228 days से अब  27 days के आसपास कर दिए हैं।
  • कंपनी ने वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट को भी 225 days से 102 days कर दी है।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply