Mankind Pharma के शेयर प्राइस में क्यों आया बड़ा बदलाव जाने पूरी जानकरी।

  • Post author:
You are currently viewing Mankind Pharma के शेयर प्राइस में क्यों आया बड़ा बदलाव जाने पूरी जानकरी।

Mankind Pharma News कंपनी की ओर से एक बड़ी खबर निकल कर आई है जहाँ पर मंगलवार को हमें शेयर बाजार के अंदर एक बहुत ही बड़ी ब्लॉक डील नजर आएगी। और यह ब्लॉक डील मैनकाइंड फार्मा के अंदर होगी। जहां पर 7% तक का डिस्काउंट होने की संभावना होने वाली है। 

Mankind Pharma News – ताज़ा खबर।

सूत्रों के अनुसार इस ब्लॉक डील का ब्रोकर कोटक होने वाला है। जहां पर आप उसके जरिए शेयर और पैसे का आदान-प्रदान करेंगे। ऐसी बड़ी डील के लिए अक्सर एक ब्रोकर रखा जाता है। 

ऐसा सुनने में है की पांच बड़े प्राइवेट इन्वेस्टर इसमें हिस्सा बेचने वाले है। अगर बेस साइज की बात करें तो इस ब्लॉक डील का बेस साइज 4935 करोड रुपए और वहीं पर अप साइज 5649 करोड रुपए रहेगा। 

अब सवाल आता है की करंट मार्केट प्राइस पर इस ब्लॉकचेन में कितने प्रतिशत तक का डिस्काउंट जाने वाला है तो इसकी चर्चा भी हम नीचे करेंगे। 

Mankind Pharma Share Price NSE – कंपनी के शेयर का प्राइस।

अगर हम एक दिन पहले यानी कि 11 दिसम्बर 2023 दिन सोमवार को मैनकाइंड फार्मा के शेयर का प्राइस देखें तो 1920 रूपए में इसका शेयर प्राइस बंद हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि 1.68% की गिरावट रही थी। वही 52 high week के अनुसार शेयर का प्राइस 2041.15 रुपए है। 

और 12 दिसम्बर 2023 दिन मंगलवार को करीब 7% के डिस्काउंट से और गिरावट होने की संभावना है, यानी कि लगभग 1800 रूपए तक का इसका प्राइस जा सकता है। 

Mankind Pharma News जब किसी भी कंपनी में इस तरह की न्यूज़ आती है तो उसके शेयर प्राइस में गिरावट ज्यादा होने की सम्भावना बनी होती है क्योकि लोगो के मन में नेगेटिव न्यूज़ आने से डर बन जाता है जिस वजह से सब लोग शेयर को बेचना शुरू कर देते है पर Mankind Pharma एक अच्छी कंपनी है इसीलिए इसका शेयर प्राइस अगर निचे गिरता है तो ऐसी सम्भावना है। कि वह जल्दी रिकवर हो जायेगा।

Mankind Pharma – कंपनी में शेयर होल्डिंग

यदि हम कंपनी के शेरहोल्डिंग के बारे में चर्चा करें तो 2023 के सितंबर महीना में प्रमोटर्स के स्टॉक में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था वह 76.50% पर ही बनी हुई थी। 

लेकिन इसके अलावा एक बड़ा बदलाव म्युचुअल फंड में देखने को मिला था। जहां पर होल्डिंग 3.92% से गिरकर 3.90% तक हो गयी थी। बाकी जो FII/FPI है उसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है वह 4.18% थी और वहीं पर है। 

Mankind Pharma Share Price History – जाने कंपनी के इतिहास के बारे में।

अगर हम थोड़ा इस कंपनी के बारे में जाने जिससे एक अनुमान लगा सकते हैं कि कहां पर इस शेयर का मार्केट प्राइस ज्यादा होने वाला है कहां पर काम होने वाला है जिस के आधार पर हम सही समय पर अपना पैसा इन्वेस्ट कर सके। 

Mankind Pharma इसी साल यानी की 2023 को ही शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था। जिसकी शुरुआती समय में कीमत ₹1300 के भाव से मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हुआ था। 

इस फर्म मैनकाइंड कंपनी की स्थापना रमेश जुनेजा ने की थी। और अभी हाल ही में इनका कहना है कि 2023 के आखरी महीना में कंपनी का प्रॉफिट पिछले फाइनेंशियल ईयर के मुकाबले 119 करोड़ से बढ़कर 285.4 करोड़ तक पहुंच चुका है। यहां तक की जनवरी मार्च के महीने कंपनी की इनकम में भी 17% बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply