दोस्तों अगर आप भी 12th में है और बीकॉम करने का सोच रहे है या फिर बीकॉम कर चुके है और अब आपको नहीं समझ में आ रहा है कि Bcom ke baad kya kare.तो इस आर्टिकल के जरिये आज हम आपको bcom career option के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
वैसे तो बीकॉम एक 3 साल की ग्रेजुएशन डिग्री है जिसमें बिजनेस, अकाउंटिंग और फाइनेंस से संबंधित सिखाया जाता है। लेकिन जब सवाल आता है कि Bcom ke baad kya kare तब अधिकतर बच्चों के मन में बस Chartered Accountant बनना और बैंक नौकरी का ही ख्याल आता है।
लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे करियर ऑप्शन है जहां पर आप महीने का लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। जैसे कि बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब में कहीं ऐसी पोस्ट है जो आपको अच्छा पैकेज देती है। इसके अलावा बीकॉम के बाद प्राइवेट जॉब की बात करें तो यहां पर भी बहुत सी एमएनसी और फाइनेंस कंपनियां शामिल है।
तो चलिए देखते हैं बीकॉम के बाद क्या करे जिससे हमारा करियर ज्यादा अच्छा हो सके और साथ में यह भी जानेंगे कि बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्सेज में कौन-कौन से कोर्स है जो हम बीकॉम की बाद कर सकते हैं।
Bcom Ke Baad Kya Kare – बीकॉम के बाद क्या करे ?
दोस्तों बीकॉम सिर्फ एक ग्रेजुएशन डिग्री ही नहीं बल्कि एक ऐसी डिग्री है जहां पर आपको अकाउंटिंग, फाइनेंस, बिजनेस से संबंधित विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। तो ऐसे में आपके पास कई सारे करियर ऑप्शंस उपलब्ध होते हैं जो बीकॉम के बाद कर सकते हैं।
सबसे पहले बात करें अगर बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब की तो यहां पर बैंक पो, बैंक क्लर्क, रेलवे, यूपीएससी जैसे जॉब के फॉर्म भर सकते हैं इसके अलावा बीकॉम के बाद सबसे ज्यादा किए जाने वाले कोर्सेज के ऊपर नजर डाले तो CA, (Chartered Accountant) या CS (Company Secretary) का नाम आता हैं।
अगर इन दोनों में से आपको कुछ भी नहीं करना है तो बीकॉम के बाद प्राइवेट जॉब में भी बहुत सारी फील्ड होती है जिसमें आप जॉब कर सकते हैं।
Bcom Ke Baad Course
Mcom
बीकॉम के बाद अगर आप मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो M.Com कर सकते हैं। ये दो साल का कोर्स होता है जहां पर आपको एकाउंटिंग, बिजनेस, मैनेजमेंट, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स मार्केटिंग जैसे subjects के बारे में पढ़ाया जाता है। यदि कोई छात्र बीकॉम के बाद टीचिंग क्षेत्र में नौकरी करना चाहता है तो M.Com उसके लिए सबसे सही विकल्प रहेगा।
CA – Chartered Accountant
बीकॉम करने के बाद अधिकतर छात्रों का सपना CA बनने का होता है। जो की चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम दूसरे ऑर्गेनाइजेशन या फिर कंपनियां के अकाउंट को संभालने का होता है। CA का एग्जाम ICAI के द्वारा करवाया जाता है जिसको पूरा करने के लिए 4 चरणों से गुजरना पड़ता है।
- CPT – अगर आप 12th के बाद CA की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले CPT की परीक्षा देनी होगी। वहीं अगर ग्रेजुएशन के बाद CA करते हैं तो CPT की जगह सीधा IPCC में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- IPCC – आईपीसी में आपके दो एग्जाम होते हैं जिसको आप एक साथ या फिर अलग-अलग भी करके दे सकते हैं।
- internship – IPCC निकालने के बाद 3 साल के लिए आपको किसी भी CA के अंदर रहकर इंटर्नशिप करनी होती है।
- Final Exam – यह CA बनने का अंतिम चरण होता है और इसका एग्जाम भी दो ग्रुप मे करवाया जाता है। इसका एग्जाम निकालने के लिए हर विषय में 40% अंक या फिर औसत 50% अंक लाने होंगे।
CS – Company Secretary
बीकॉम के बाद अधिकतर बच्चे या तो CA या फिर CS का कोर्स करते हैं। CS का पूरा नाम कंपनी सेक्रेटरी होता है जिसका काम किसी कंपनी या फिर संगठन में कानूनी मामलों की देखरेख करने का होता है।
- सरल भाषा में कहा जाए तो किसी कंपनी के सभी लीगल प्रोसीजर, कंपनी एक्ट और लॉ को देखने का रेहता है।
- CS की डिग्री के लिए आपको तीन एग्जाम पास करने होते है जो की फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल का होता है।
- यदि आप ग्रेजुएशन के बाद यानी बीकॉम के बाद CS बनना चाहते हैं तो सीधा एग्जीक्यूटिव एग्जाम देना होता है।
CFA – Chartered Financial Analyst
बीकॉम के बाद CFA करते हैं तो यह पूरा 2 साल का कोर्स होता है जहां पर आपको इन्वेस्टमेंट एनालिसिस, इकोनॉमिक्स, कॉरपोरेट फाइनेंस, फाइनेंशियल एनालिसिस जैसे सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है।
BAT – Business Accounting and Taxation
BAT यानि कि बिजनेस एनालिटिक्स एंड टैक्सेशन में सभी छात्रों को बिजनेस और टैक्सेशन से संबंधित चीज़ सिखाए जाती है। यदि किसी छात्र को बिजनेस या फाइनेंस के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना है तो BAT उसके लिए सही विकल्प रहेगा।
BAT के अंदर आपको GST, ERP, Direct & Indirect Tax, Financial Statement etc. जैसे सब्जेक्ट के बारे में समझाया जाता है।
Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में इतना ज्यादा फैल चुका है इसमें लोग घर बैठे महीने का लाखों रुपए तक कमा रहे हैं।
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसकी भविष्य में आने वाले हर बिजनेस को जरूरत पड़ेगी और ऐसे में आप डिजिटल मार्किंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। जहां पर आपको सोशल मीडिया पर ब्रांड एडवरटाइजिंग एंड प्रमोशन इत्यादि क्षेत्र में काम करने को मिलता है।
Bcom Ke Baad Career Option
Mcom | LLB |
CA | CCC |
CS | PGDM |
CFA | Financial Modeling |
Digital Marketing | BAT |
Financial Risk Management | TALLY |
BEd | PGDB |
MBA | IFRS |
Bcom Ke Baad Government Job
जो विद्यार्थी बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं उनके पास गवर्नमेंट जॉब के कई सारे ऑप्शन होते हैं। जिसमें बीकॉम वालों के लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरी बैंकिंग सेक्टर और फाइनेंस सेक्टर जैसी फील्ड में होती है।
इसके अलावा बीकॉम के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी है जिसमें विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं आइए जानते है।
UPSC
यूपीएससी एग्जाम में केवल ग्रेजुएशन मांगा जाता है इसलिए बीकॉम के बाद आप यूपीएससी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जहां पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसे पद शामिल हैं।
LIC AAO
LIC का मतलब लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन होता है जिसमें AAO पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह एक desk job होती है जहां पर कस्टमर के इंश्योरेंस को क्लेम करने का कार्य होता है।
LIC AAO की भर्ती के लिए आपको इसका prelims, mains और interview निकलना होगा तब जाकर सिलेक्शन होगा। बात करें सैलरी की तो स्टार्टिंग सैलेरी 53,600 के आसपास रहती है।
Bank Job
बीकॉम छात्रों के लिए सबसे अच्छी नौकरी बैंक की होती है। इसके लिए आईबीपीएस और एसबीआई के फॉर्म भर सकते हैं। जिसका एग्जाम तीन चरणों में कराया जाता है प्रीलिम्स, मैन्स और इंटरव्यू.
आईबीपीएस और एसबीआई हर साल PO, Clerk का एग्जाम करते है जहां पर PO का कार्य लोन पास करना है चेक अप्रूव करना होता है, वही Clerk का काम कैश ट्रांजैक्शन से संबंधित होता है।
Railway Job
रेलवे में कई सारी ऐसी पोस्ट है जिसमें केवल ग्रेजुएशन मांगा जाता है तो बीकॉम के बाद भी रेलवे में भी अप्लाई कर सकते हैं। जहां पर (Station Master, TC, Steno, Station Supervisor) जैसी पोस्ट होती है।
Government Income Tax
बीकॉम करने के बाद गवर्नमेंट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कई सारी ऐसी पोस्ट होती है जैसे की (Stenographer, Tax Assistant, ITO, IT Inspector) जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं। इन सभी पोस्ट में अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
Bcom Ke Baad Private Bank Job
सरकारी बैंक में जॉब करने के लिए सबसे पहले सरकारी एक्जाम निकालना पड़ता है जिसमें काफी मेहनत लगती है। लेकिन इसके अलावा बीकॉम करने के बाद भी प्राइवेट बैंक में भी पो, क्लर्क जैसी जॉब कर सकते हैं।
Sales Job
बैंक में सबसे पहले और सबसे आसानी से मिलने वाली जॉब Sales की होती है। जहां पर आपको कस्टमर के अकाउंट खुलवाना, क्रेडिट कार्ड बेचना यह सब काम करना होता है।
इन जॉब के लिए किसी भी प्राइवेट बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता हैं। वही बात करें सैलरी की तो 10,000 – 15000 के बीच सैलरी रहती है बाकी इसमें इंसेंटिव sales के आधार पर मिलता है।
Clerk / PO Job
जिस तरह सरकारी बैंक में PO/Clerk की पोस्ट होती उसी तरह प्राइवेट बैंक में भी PO/Clerk की पोस्ट होती है। अगर बीकॉम के बाद पीओ और क्लर्क के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो Banking & Finance का 1 या 2 साल का कोर्स कर सकते हैं। उसके बाद किसी भी प्राइवेट बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
Bcom Ke Baad 6 Month Course
बीकॉम के बाद अगर आप आगे मास्टर की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में कई सारे 6 month course हैं जो आप बीकॉम के बाद कर सकते हैं। और यह कोर्स अच्छी नौकरी मिलने में काफी सहायता करेंगे।
Banking | Library & information Sciences |
E-commerce | Digital Marketing |
Public Relations | Accounting |
Rural Development | Stock Market |
Banking & Finance Services | Disaster Management |
Bcom Full Form in Hindi
Bcom Full Form : जिन लोगो को बीकॉम की फुल फॉर्म नहीं पता है उन्हें बता दे बीकॉम की फुल फॉर्म Bachelor of Commerce होती है।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा जहां पर हमने Bcom Ke Baad Kya Kare बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब बीकॉम के बाद कोर्स के बारे में बताया है।
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अब आपको यह नहीं सोचा होगा कि Bcom Ke Baad Kya Kare बल्कि अब आपके पास इतने करियर ऑप्शन उपलब्ध है की आप अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी विद्यार्थी का कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़े :