UP Police Re Exam: यूपी पुलिस का पेपर हुआ रद्द जाने कब होगी दोबारा परीक्षा।

  • Post author:
You are currently viewing UP Police Re Exam: यूपी पुलिस का पेपर हुआ रद्द जाने कब होगी दोबारा परीक्षा।

UP Police Re Exam : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को रद्द करते हुए यूपी पुलिस एग्जाम को दोबारा करने का फैसला लिया है।

काफी बड़ी UP Police Constable Exam News निकाल कर सामने आ रही है जहां पर कुछ दिनों से चल रहे यूपी पुलिस पेपर लीक के मामले को लेकर आज शनिवार को योगी आदित्यनाथ जी ने अपने ‘X’ अकाउंट पर फैसला सुना दिया है। जहां पर उन्होंने 17 और 18 फरवरी 2024 को हुई परीक्षा को रद्द करते हुए Re-Exam कराने का फैसला लिया है।

UP Police Re Exam की न्यूज़ सुनकर सभी उम्मीदवार को राहत की सांस मिली है क्योंकि 60,000 से भी ज्यादा पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकाली गई थी। और पेपर लीक मामले के चलते काफी विद्यार्थी परेशान और आक्रोश में थे। लेकिन योगी आदित्यनाथ जी के इस फैसले से लगभग 50 लाख उम्मीदवारों को राहत की सांस लेने को मिली है।

UP Police Paper Cancelled: क्या कहा योगी आदित्यनाथ जी ने।

UP Police Paper Cancelled : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 24 फरवरी 2024 को अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए UP Police Paper Cancelled करने का ऐलान किया है। इसी के साथ योगी जी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आने वाले 6 महीने में यूपी पुलिस की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी।

क्या था UP Police Paper Leak पूरा मामला

जैसा कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्हें UP Police Constable Paper Leak के पूरे मामले के बारे में नहीं पता है। तो दरअसल हुआ यह था कि 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।

लेकिन 17 फरवरी को टेलीग्राम की एक पोस्टर वायरल होने लगी जिसके आधार पर यह दावा किया जा रहा था कि 17 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर लीक हो चुका है। लेकिन UPPPRB ने इस मामले को खारिश कर दिया था और यह कहा कि यह एडिटेड फोटो है। लेकिन असली मामला 18 फरवरी के पेपर हो जाने के बाद दुबारा उठा। जिसके कारण ट्विटर पर up_police_leak ट्रेड करने लग गया।

और इसी के चलते UPPPRB ने दोबारा इस पूरे मामले पर यूपी पुलिस के साथ जांच करने की अनुमति दी। इसी के साथ सभी विद्यार्थी up reexam करने की मांग करने लग गए थे। ऐसे में आज इसका फैसला आ चुका है जहां पर योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल एक्जाम कैंसिल कर दिया गया है। और उन्होंने दोबारा परीक्षा कराने की अनुमतिदी दे दी है।

UP Police Re Exam Date

UP Police Re Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक होने के कारण अब उसे रद्द कर दिया गया है और यह भी आदेश दिया है कि 6 महीने के भीतर इसकी परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। इसके अलावा एक खबर और आ रही है की 6 महीने बाद दोबारा परीक्षा आयोजित करवाने पर उन सभी छात्र को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी अब इस बात में कितनी सचाई है वो परीक्षा के समय ही पता चलेगा।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply