Samsung Galaxy s24 series को हाल ही में लॉन्च किया जाने वाला है जिस सीरीज में सैमसंग अपने तीन वेरिएंट लेकर आने वाला है। पिछले साल सैमसंग ने s23 सीरीज निकली थी जिसके स्पेसिफिकेशंस अच्छे थे लेकिन Samsung s24 Series Specification में आपको AI Feature भी देखने को मिलेंगे।
Samsung Galaxy s24 series में तीन अलग-अलग वेरिएंट होंगे Samsung Galaxy s24, Samsung Galaxy s24 Plus और Samsung galaxy s24 ultra जिसमें से सबसे दमदार इसका Ultra वाला वेरिएंट रहने वाला है। इस सीरीज में सैमसंग अपने फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर देने वाला है इसी के साथ सैमसंग के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ भी कुछ मॉडल को बाजार में उतारा जाएगा।
कितने बजे होगा लाइव इवेंट ?
सैमसंग की नई सीरीज s24 का लाइव इवेंट भारत के अनुसार 17 जनवरी 2024 को रात 11:30 बजे stream किया जाएगा। जिसका लाइव इवेंट आप ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
Samsung Galaxy s24 Series Specification
Samsung Galaxy s24 Display
सबसे पहले बात करें डिस्प्ले को लेकर तो Samsung s24 में 6.2 inch Amoled display और Samsung s24 Plus में 6.7inch Amoled display वह भी फुल एचडी प्लस के साथ मिलने वाली है। वही बात करें सैमसंग Samsung s24 Ultra की तो 6.8 इंच quad HD+ display के साथ 2600 nits peak brightness मिलने वाली है।
Samsung s24 Camera
अब बात करते हैं कैमरा की तो यहां पर Samsung s24 और Samsung s24 Plus में हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP (with 3x optical zoom) का कैमरा मिलने वाला है। इसी के साथ दोनों फोन में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है।
लेकिन बात करें Samsung s24 ultra की तो यहां पर 200MP का प्राइमरी कैमरा + 10MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और ज़ूम के लिए हमारे पास दो अलग कैमरा होंगे। पहला 10MP (with 3x optical zoom) और दूसरा 50MP (with 5x periscope zoom).
Samsung Galaxy s24 Plus और S24 Ultra Battery
वही बात कर लेते हैं बैटरी बैकअप की तो यहां पर Samsung s24 में 4000mAh बैटरी, Samsung s24 Plus में 4900mAh बैटरी और Samsung s24 Ultra में 5000mAh बैटरी मिलने वाली है।
जिसके साथ बड़े फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग और छोटे फोन में 25W की फास्ट चार्जिंग रहने वाली है और इसी के साथ सभी फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी रहने वाला है।
Samsung s24 Plus और S24 Ultra Processor
सैमसंग की नई सीरीज Samsung s24 Plus और s24 ultra में snapdragon 8th Gen 3 Processor मिलने वाला है वहीं पर s24 में Samsung Exynos 2400 के साथ आएगा।
Samsung s24 Plus और S24 Ultra Storage
अगर हम बात करें इसकी स्टोरेज के बारे में तो Samsung s24 Plus और Samsung s24 Ultra इन दोनों ही फोन में 12GB RAM और वही स्टोरेज देखे तो s24 Plus में 256/512GB storage और Samsung s24 ultra में 256/512 और 1TB storage मिलने वाली है। अगर इसके पहले बेसिक वेरिएंट की बात करें जो Samsung s24 मे 8GB RAM और 128/256GB storage दी जाएगी।
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.2 inch / 6.7 inch / 6.8 inch |
Camera | 4000mAh (s24) 4900mAh (s24+) 5000mAh (s24 ultra) |
Processor | Snapdragon 8 gen 3 processor |
Storage | 8GB RAM & 128GB / 256GB 12GB RAM & 256GB / 312GB 12GB RAM & 256GB / 512GB / 1TB |
Camera | 50MP+12MP+10MP 200MP+50MP+10MP |
Samsung Galaxy s24 Series Price
सैमसंग अपनी सीरीज भारत में 17 जनवरी 2024 को रात 11:30 बजे लॉन्च करेगा। वही कीमत का अनुमान लगाए तो s24 को 72,990/- , s24+ को 85,990/- और s24 अल्ट्रा को 1,19,990/- की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :
- Samsung Galaxy S24 First Look सैमसंग के इस फ़ोन में मिलेगा AI Support जाने इसके फीचर्स।
- Upcoming Mobile Phones : जनवरी 2024 में आने वाले यह फोन्स रहेंगे सुपर से भी ऊपर।
- Realme 12 Pro Series जनवरी 2024 में होगी लॉन्च। रियलमी के इस फ़ोन में होंगे जबरजस्त फीचर।
- Redmi Note 13, Pro और Pro Plus सीरीज की कीमत का हुआ खुलासा। जाने कितनी होगी कीमत।