पेटीएम इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहकों के लिए 15 मार्च 2024 के बाद से बंद हो चुकी है Paytm Payment Bank की यह सभी सर्विसेज। जानिए कौन सी सर्विसेज चालू रहेगी और किसको बंद कर दिया गया है।
दरअशल आरबीआई के द्वारा पेटीएम के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर RBI ने Paytm Payment Bank की कुछ सुविधाओं को बंद करने का आदेश दिया है। जिसके मुताबिक 15 मार्च 2024 से पेटीएम पेमेंट बैंक की कई सारी सुविधाओं को बंद कर दिया गया है। जितने भी पेटीएम के यूजर्स हैं उन सभी को पेटीएम पेमेंट बैंक की कुछ सुविधाओं को कहना होगा अलविदा।
Paytm Payment Bank
अभी भी काफी सारे यूजर्स है जो Paytm और Paytm Payment Bank इन दोनों में कंफ्यूज है। लेकिन यहां पर आरबीआई ने केवल पेटीएम पेमेंट बैंक की कुछ सुविधाओं को बंद किया है। जिसका मतलब है कि आप पेटीएम की बाकी सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे -QR स्कैन करना, मनी ट्रांसफर करना, टिकट बुकिंग करना इत्यादि। लेकिन यदि आपका अकाउंट पेटीएम पेमेंट बैंक पर भी है तब आपके लिए आर्टिकल पढ़ना बहुत जरूरी है।
Paytm Payment Bank की यह सुविधा रहेगी चालू।
- सभी कस्टमर अपने पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट या फिर वॉलेट से पैसे निकाल पाएंगे।
- पेटीएम पेमेंट बैंक में उपलब्ध बैलेंस का इस्तेमाल आप मर्चेंट पेमेंट के लिए कर सकते है।
- इसके अलावा पेटीएम पेमेंट बैंक के फास्टैग बैलेंस का भी उपयोग कर सकते हैं।
- यदि आपके पेटीएम पेमेंट बैंक खाते में बैलेंस पड़ा हुआ है तो उसे आप दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Working now, working always! 🚀❤️
— Paytm (@Paytm) March 15, 2024
We have received approval from @NPCI_NPCI to participate in UPI as a Third-Party Application Provider (TPAP) under multi-bank model. #PaytmKaro pic.twitter.com/uh2Rea7jca
Paytm Payment Bank की यह सुविधा होगी बंद।
- अब से यूजर पेटीएम पेमेंट बैंक के वॉलेट में किसी भी प्रकार का कोई भी टॉप अप नहीं करा सकेंगे।
- अब से कोई भी यूजर अपने पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में किसी भी अन्य यूजर के अकाउंट से पैसे नहीं ले पाएंगे।
- ग्राहक UPI और IMPS के जरिये पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे।
- 15 मार्च के बाद से सभी डिपॉजिट और क्रेडिट ट्रांजैक्शन को पेटीएम पेमेंट बैंक बंद कर देगा।
- कोई भी इन्वेस्टर अब पेटीएम पेमेंट बैंक की मदद से किसी भी प्रकार का मार्केट ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएगा।
- अब से पेटीएम पेमेंट बैंक के वॉलेट में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।
- पेटीएम पेमेंट बैंक के जितने भी ग्राहक हैं वह 15 मार्च के बाद से fastag recharge नहीं कर सकेंगे।
Paytm Fastag recharge की सुविधा होगी बंद ?
सबसे ज्यादा परेशानी यूजर को इस बात से हो रही है कि फास्टैग रिचार्ज कैसे करना होगा। तो यहां पर यदि आपका पेटीएम फास्टैग है तो अब से उसको आप रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। लेकिन पेटीएम से अन्य बैंकों के फास्ट्रेक खरीद सकते है।
यह भी पढ़े : आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ? इस तरह मिनटों में निकाल सकते है आधार नंबर से पैसे।