Hrithik Roshan Upcoming Movies : ऋतिक रोशन की 2024-2025 में आने वाली फिल्मे।

  • Post author:
You are currently viewing Hrithik Roshan Upcoming Movies : ऋतिक रोशन की 2024-2025 में आने वाली फिल्मे।

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग और डांसिंग में माहिर है। इसीलिए लोगों को उनकी मूवीस का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में बात करें Hrithik Roshan Upcoming Movies के बारे में तो 2024 से लेकर 2026 तक हमें रितिक रोशन की दमदार मूवी देखने को मिलने वाली है।

जिसकी शुरुआत 2024 में फाइटर मूवी करने वाली है जिसमें रितिक रोशन एक एयर फोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे और ये मूवी 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा Hrithik Roshan Upcoming Movies में अगला नाम War 2 का है जो स्पाई यूनिवर्स की कहानी को आगे लेकर जाएगी। बाकी रितिक रोशन की मोस्ट अवेटेड मूवी krrish 4 भी जल्द ही आने वाली है। बाकी इसके अलावा Hrithik Roshan Movie में एक ऐसी मूवी भी है जो एक्शन से भरपूर होने वाली है। ऐसे में क्या है उस मूवी का नाम आइये देखते हैं।

Hrithik Roshan Upcoming Movies

Fighter

Hrithik Roshan Upcoming Movies में सबसे पहला नाम फाइटर का है। जो हाल ही में रिलीज होने वाली है। इसके रिलीज डेट 25 जनवरी 2024 रखी गई है। इस मूवी को भी सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने पठान को भी डायरेक्ट किया था। वही बात करें फाइटर मूवी की कास्ट की तो यहां पर ऋतिक रोशन के साथ हमें दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर नजर आएंगे। इसी के साथ विलन का रोल ऋषभ साहनी करने वाले हैं जो बॉलीवुड में फाइटर के साथ अपना डेब्यू कर रहे हैं।

Hrithik Roshan Upcoming Movies

हाल ही में कुछ दिन पहले ही फाइटर मूवी का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया था जिसे देखकर पता चल रहा है की पिक्चर काफी बेहतरीन होने वाली है। साथ ही जो एयर-फोर्स फाइट सीन होंगे वो भी जबरदस्त रहने वाले हैं और इसके अलावा ऋषभ साहनी रितिक रोशन को एक जबरदस्त टक्कर देते हुए नजर आएंगे। फिलहाल यह मूवी जल्दी सिनेमाघरो में आने वाली है। तो देखते हैं की ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।

War 2

रितिक रोशन की 2010 में आई स्पाई मूवी लोगों को काफी अच्छी लगी थी और अब इसका सीक्वल भी जल्द ही आने वाला है। हम बात कर रहे हैं रितिक रोशन की War 2 के बारे में जो यशराज प्रोडक्शन के अंदर बनाई जा रही है। जहां पर यशराज अपने स्पाई यूनिवर्स को continue करेंगे। जिसमें वार के साथ पठान और टाइगर जैसी मूवी भी शामिल है।

Hrithik Upcoming Movies

पिछले साल आई शाहरुख की पठान और सलमान की टाइगर के बाद अब कहानी को War 2 के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। इसकी कास्ट की बात करें तो रितिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर विलेन के तौर पर दिखाए जाने वाले है साथ ही इसमें जॉन अब्राहम भी रहने वाले है। जिन्होंने पठान में जिम का किरदार निभाया था ऐसा कहा जा रहा है कि यहां पर जिम का थोड़ा फ्लैशबैक दिखाया जाएगा। बाकी War 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले है और सिनेमाघरो में यह मूवी 2025 में देखने को मिलेगी।

Krrish 3 – Hrithik Upcoming Movies

अगर बॉलीवुड में किसी सुपर हीरो मूवी की बात करें तो ऐसे में krrish का नाम ही निकाल कर आता है। 2013 में आई krrish 3 बच्चों से लेकर बढ़ो तक सभी को पसंद आई थी।

Hrithik Upcoming Movie

ऐसे में ऋतिक रोशन krrish 4 लेकर आ रहे हैं जहां पर krrish के साथ उनके बेटे को भी दिखाए जाएगा। इस बार ऋतिक रोशन की आने वाली मूवी krrish 4 में पहले से ज्यादा एक्शन होने वाला है और krrish अपनी अलग शक्तियों के साथ भी नजर आ सकता है। फिलहाल के लिए इस मूवी की रिलीज डेट की बात करें तो War 2  के बाद यह मूवी हमें सिनेमाघर में देखने को मिल सकती है।

Untitled – Hrithik Roshan Upcoming Movies

हाल ही में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने कहा है कि वह अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ एक एक्शन फिल्म मूवी बनाना चाहते हैं जिसमें 3 ऋतिक रोशन होने वाले हैं इस मूवी में ऋतिक रोशन के ट्रिपल रोल रहेंगे। अब ऐसे में इन तीनों में से किसको क्या रोल मिलने वाला है यह हमें मूवी आने पर ही पता चलेगा।

बात करें इसके रिलीज डेट की तो राकेश रोशन ने कहा है कि krrish 4 रिलीज होने के बाद इस मूवी की शूटिंग स्टार्ट कर दी जाएगी। तो मान कर चले krrish 4 के रिलीज के बाद अगली फिल्म हमें यही देखने को मिल सकती है। फिलहाल अभी इस मूवी को कोई भी टाइटल नहीं दिया गया है।

Hrithik Roshan Upcoming MoviesRelease Date
Fighter25 January 2024
War 2Not Final
Krrish 3Not Final
UntitledNot Final

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply