बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्मे कौन सी है ?

  • Post author:
You are currently viewing बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्मे कौन सी है ?

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिसने अपनी दमदार कहानी के साथ लोगों को काफी ज्यादा डराया है और आज हम इन्हीं मूवीस में देखने वाले हैं कि वह कौन सी 4 Highest Grossing Ghost Movies है जिन्होंने अपने दर्शकों को डराने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

Highest Grossing Ghost Movies in Bollywood

Highest Grossing Ghost Movies in Bollywood में सबसे पहला नाम 2022 में आई कार्तिक आर्यन की मूवी भूल भुलैया 2 का आता है।जिसमें तब्बू ने मंजूलिका बनकर खूब डराया था। बॉलीवुड में काफी हॉरर मूवीज बनाई जा चुकी है लेकिन अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भूल भुलैया 2 ही है।

इसके अलावा बाकी और भी मूवीस है जिसे 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। चलिए देखते हैं बाकी सभी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म के बारे में और जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर उनकी कितनी कमाई हो चुकी है।

Bhool Bhulaiya 2

बॉलीवुड की हॉरर मूवीस की कमाई की बात करें तो सबसे पहला नाम भूल भुलैया 2 का निकालकर आता है। जिसने 100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई करके अपने दर्शकों का दिल जीत लिया था। साल 2022 में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 जो कि भूल भुलैया का ही सीक्वल थी। इस मूवी में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आए थे। जहां पर तब्बू का किरदार मंजूलिका का था। अनीज़ बज़्मी की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 185.92 करोड़ की कमाई की थी।

Box Office Collection185.92cr

Stree

इसके बाद दूसरे नंबर पर Stree मूवी आती है जो साल 2018 में रिलीज की गई थी। जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी भी नजर आए थे। Stree एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी थी। जिसे बड़े पर्दे पर बड़ी अच्छी तरह दर्शको को डराया था। बात करें इस पिक्चर की कमाई को लेकर तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ की कमाई की थी। और अभी तक यह हॉरर मूवीस में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर है।

Box Office Collection130cr

Shaitaan

हाल ही में 8 March 2024 को रिलीज हुई अजय देवगन की मूवी शैतान बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल कर रही है जहां पर इनके साथ हमें आर माधवन जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आ रहे हैं। फिलहाल के लिए बता दे कि यह मूवी मराठी मूवी वर्ष का ही रीमेक है। लेकिन रीमेक के बावजूद भी इस मूवी ने अच्छी खासी कमाई कर ली है और अजय देवगन, आर माधवन जैसे बड़े कलाकारों की एक्टिंग को देखकर और लोग इस मूवी को देखना पसंद कर रहे हैं।

सिनेमाघर में लगी यह मूवी अभी तक 11 दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है और अभी भी रोज यह मूवी कमाई करती जा रही है।अब यह आंकड़ा कहां पर जाकर रुकेगा यह हमें कुछ ही दिन में पता चल जाएगा।

Box Office Collection100cr (still counting)

RAAZ 3

बॉलीवुड की हॉरर मूवी की शुरुआत करने वाली फ्रेंचाइजी राज में भी एक नाम शामिल है जिसने उस समय अच्छी खासी कमाई की थी। हम बात कर रहे है राज 3 की जिसमें इमरान हाशमी, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता नजर आए थे। साल 2012 में आई यह मूवीने बॉक्स ऑफिस पर 73 करोड़ की कमाई की थी।

हालांकि खबर यह भी निकाल कर आ रही है कि जल्दी इमरान हाशमी इसके अगले पार्ट यानी राज 4 में नजर आने वाले हैं। इस मूवी की शूटिंग कब शुरू की जाएगी इसको लेकर मार्क्स ने कोई भी जवाब नहीं दिया है।

Box Office Collection73cr

निष्कर्ष

ऊपर बताई गयी जितनी भी मूवीस है यह सब Highest Grossing Ghost Movies है जिसने बॉलीवुड पर सबसे ज्यादा पैसे बटोरे है। इसके अलावा और भी कई ऐसी बॉलीवुड मूवीज है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है। जिनकी कहानियों ने लोगों को खूब डराया है।

यह भी पढ़े : Upcoming Bollywood Movies in 2025 यह 5 फिल्म आने वाले समय की सुपरहिट मूवी हो सकती है।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply