Emraan Hashmi New Car : बॉलीवुड के फेमस एक्टर इमरान हाशमी ने इस नए साल पर एक नई कार खरीदी है जिसकी कीमत एक आम गाड़ी से कई गुना ज्यादा है और बॉलीवुड के किसी भी स्टार के पास अभी तक इतनी महगी गाड़ी नहीं है।
Emraan Hashmi buys Rolls-Royce : इमरान हाशमी ने रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज कार खरीदी है आप सभी इसके नाम से ही समझ गए होंगे की रोल्स-रॉयस कार को लेना हर किसी के बसकी बात नहीं होती और ऐसे में इमरान हाशमी ने यह गाड़ी खरीदी है। जिस वजह से अब इमरान हाशमी शुर्खियो में रहने वाले है।
Emraan Hashmi New Rolls Royce Car Video : जब इमरान हाशमी के फँस को पता चला की इमरान हाशमी ने New Rolls Royce Car खरीदी है तो उनके फैंस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कमैंट्स के माध्यम से बधाई दी। और सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो भी वायरल हुई है जिसमे इमरान हाशमी अपनी गाड़ी रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज में बैठे हुए नज़र आये है।
इमरान हाशमी ने खरीदी रोल्स रॉयस कार। Emraan Hashmi New Car
इमरान हाशमी ने अपने कार कलेक्शन में New Rolls Royce Car को भी शामिल कर लिया है और इस कार की कीमत 12.25 करोड़ रुपय है। इस कार की कीमत जब इमरान हाशमी के फैंस को पता लगी तो उनके फैंस भी इस कार की कीमत सुनकर हक्के बक्के रहे गए।
डॉन 3 मूवी में नजर आ सकते हैं इमरान हाशमी
आप सभी ने हालही में इमरान हाशमी को टाइगर 3 मूवी में विलन का रोल करते हुए देखा था और यह मूवी हिट भी हुई थी और इस मूवी की तरक्की के बाद लोगो ने इनके विलन के रोल को बहोत पसंद भी किया था। और अब इमरान हाशमी डॉन 3 मूवी में भी हमें नज़र आ सकते है।
पर अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है की इमरान हाशमी डॉन 3 में नज़र आएंगे या नहीं पर खबर के मुताबिक डॉन 3 में लीड रोल रणवीर सिंह करेंगे और विलन के रोल में इमरान हाशमी हमे नज़र आएंगे।
क्या हो रही है इमरान हाशमी की तरक्की।
इमरान हाशमी द्वारा New Rolls Royce Car लेने के बाद से लोगो को ऐसा लगने लगा है की अब इमरान हाशमी की तरक्की हो रही है क्योकि जब से डॉन 3 मूवी के डायरेक्टर फरहान अख्तर के ऑफिस के बहार इमरान हाशमी नजर आये है तब से लोगो को यह लग रहा है की डॉन 3 मूवी में इमरान हाशमी नजर आएंगे क्योकि यह बात कन्फर्म हो गयी है की शारुख खान ने डॉन 3 मूवी में काम करने के लिए मना कर दिया है अब ऐसे में यह देखना है की अब हमे डॉन 3 में कौन नज़र आएगा।
यह भी पढ़े :