जैसे-जैसे हम कोरोना से राहत की सांस लेते वैसे-वैसे कोरोना वापस आ जाता है। एक बार फिर कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें सबसे पहला निशाना कोरोना ने केरल को बनाया और फिर उत्तराखंड में फैलता हुआ नजर आ रहा है। इसी के साथ बाकी शहरों में भी कुछ cases दिखाई दे रहे है।
इस बार 2023 में सबसे बड़ा खतरा इसके अंतिम महीना में Coronavirus New Variant JN 1 का बना हुआ है। आज की तारिक में इसके लगभग 290 से ज्यादा cases नजर आ रहे हैं। जिसमें पांच लोगों की मौत के भी मामले सामने आये है। इसी को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने अलग-अलग राज्यों में एडवाइजरी दी है कि सभी लोग कोरोना से सावधानी बरते।
Coronavirus New Variant JN 1 क्या है?
अभी तक हमने पहले जितने भी कोरोना के वेरिएंट देखे थे उनके मुकाबले इस बार का वैरिएंट कुछ अलग है। जो वैरिएंट निकल कर आया है Coronavirus New Variant JN 1 ऐसा कहा जा रहा है कि यह पिरोला वेरिएंट मार्केट (BA.2.86 ) का ही एक वंशज है। जो ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट से ही बनकर बाहर आया है।
Coronavirus New Variant JN 1 के लक्षण क्या है?
हाल ही में केरल के मामले नज़र आये है। वहाँ पर लोगो के लक्षण में ज्यादा बदलाव नहीं मिला। अगर उनके अनुसार कोरोना के लक्षण की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही सर दर्द होना, बुखार आना, गले में खराश होना जैसी ही बीमारी पाई गई है।
Covid New Variant JN 1 से कितना खतरा है।
केरल के बाद आपको उत्तराखंड में भी कोरोना नए वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कितना खतरनाक हो सकता है और इस बार का कोरोना हमारे शरीर को किस तरह से बीमार कर सकते हैं। यह कई लोगो के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है।
इस बार के वायरस में स्पीक प्रोटीन भी शामिल है। जो हमारे शरीर को इस वायरस से ज्यादा दिक्कत पहुंचा सकता है और खासकर इम्यूनिटी सिस्टम को भी आसानी से कमजोर कर सकता है। दरअसल स्पीक प्रोटीन में म्यूटेन मौजूद और इसी वजह से यह हमारे शरीर को और संक्रमित कर रहा है।
Covid Variant JN 1 के केरल में कितने cases निकले हैं ?
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के अनुसार 20/12/2023 को केरल में कुल मिलाकर 292 एक्टिव केसेस पाए गए हैं। और हेल्थ मिनिस्टर का यह भी कहना है कि केरल में और भी केस भड़ने की आशंका लगी हुई है।
कोरोना के नए वेरिएंट से कैसे बचे ?
सबसे पहले इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है। माना कि यह Covid New Variant JN 1 है लेकिन सही उपाय के साथ इससे भी बचा जा सकता है। जिस तरीके से हमने 2020 में कोरोना से अपना बचाव किया था बिल्कुल उसी तरह इस बार भी अपना बचाव करना है। जैसे की –
- बहार जाते समय मास्क लगाए रखे।
- कही बहार से घर आये तो सबसे पहले अपने हाथो को अच्छे से धोले।
- sanitizer का इस्तेमाल करे।
- अगर थोड़ा सा भी लक्षण दिखे तो डॉक्टर को दिखा के दवाई ले।
जिस तरह आपने पहले lockdown जैसे समय में भी खुदको और अपने परिवार को सुरक्षित रखा और Coronavirus से बचने के लिए सभी नियमो का पालन किया ठीक उसी तरह इस बार भी आपको सभी नियमो का पालन करना है क्युकी बताया जा रहा है की इस बार Coronavirus New Variant JN 1 आपकी इम्युनिटी को बहोत जल्दी नुकसान पंहुचा देता है।
अगर आप अभी से सभी नियमो का अच्छे से पालन करोगे तो आगे चलकर 2020 जैसे दिन देखने को नहीं मिलेंगे और इस बीमारी को हम अपने देश से ख़तम कर देंगे। और अपने देश को कोरोना मुक्त देश बना देंगे।