Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 : चार पदों पर निकली गयी विधान सभा सचिवालय द्वारा भर्ती। आवदेन प्रक्रिया होगी 1 जनवरी से शुरू।

  • Post author:
You are currently viewing Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 : चार पदों पर निकली गयी विधान सभा सचिवालय द्वारा भर्ती। आवदेन प्रक्रिया होगी 1 जनवरी से शुरू।

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya से एक बड़ी अपडेट निकाल कर आयी है। जहां बिहार सचिवालय की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जिसमें चार पदों के लिए भर्ती निकाली गई है जो की सिक्योरिटी गार्ड, ऑफिस असिस्टेंट, ड्राइवर और डाटा एंट्री कि है। कुल मिलाकर इन सभी के अंदर 183 पोस्ट होने वाली है। साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से चालू कर दी जाएगी।

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya के द्वारा निकाली जाने वाली भर्ती में सभी 10th और 12th वाले छात्र आवेदन कर पाएंगे। और सबसे खुशखबरी की बात यह होने वाली है कि इसमें एक ऐसा पद भी है जिसके लिए आपको कोई भी एग्जाम नहीं देना होगा। इसलिए यह एक सुनहरा मौका है सभी 10th और 12th के विद्यार्थियों के लिए भी यह खुशख़बरी की बात है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Recruitment आई हुई भर्ती में कैसे आवेदन करना होगा? क्या आयु सीमा रहने वाली है? और कौन सा एग्जाम देना होगा? आज हम आपको इन सभी सवाल का जवाब देने वाले है।

बिहार सचिवालय में कौन-कौन से पद हैं ?

बिहार विधानसभा सचिवालय ने 29/12/2023 को एक नोटिस जारी किया जिसमें स्पर्श रूप से बताया गया है कि बिहार सचिवालय 2024 में चार पदों के लिए वैकेंसी ला रहा है।  जहां पर ड्राइवर के लिए 9 पोस्ट,गार्ड के लिए 80 पोस्ट, ऑफिस असिस्टेंट के लिए 54 पोस्ट, DEO के लिए 40 पोस्ट के लिए भर्ती होने वाली है।

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 : कब से होंगे आवेदन शुरू ?

आवेदन करने की प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी और इसकी अंतिम तारीख 23 जनवरी 2024 तक रहने वाली है। बाकी आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट (vidhansabha.bhi.nic.in) पर जाकर फॉर्म जमा करना होगा।

Guard की भर्ती के लिए Qualification

आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होनी चाहिए।

Age Limit

आयु सीमा के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

Selection Process

गार्ड की भर्ती के लिए लिखित और शारीरिक दोनों परीक्षा होती है।

PST

CategoryMaleFemale
Height167.5cm154.6
Chest76.5 – 81cmNA

PET

Male (1.6 Km Race)
5 min
5min – 5min20sec
5min 20sec – 5min 40sec
5min 40sec – 6min
100 marks
80 marks
60 marks
40 marks
Female (1 km Race)
5 min
5min – 5min20sec
5min 20sec – 5min 40sec
5min 40sec – 6min
100 marks
80 marks
60 marks
40 marks

Office Attendant की भर्ती के लिए – Qualification

10th पास छात्र फॉर्म भर सकते है।

Age Limit

ऑफिस अटेंडेंट के लिए 18-37 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

Selection Process

परिचारी के पद के लिए भी कोई भी written exam नहीं होता है। यहाँ बस आपको Interview देना होता। है। इंटरव्यू पुरे 100 अंक का होगा।

यह भी पढ़े : UP Police Constable Vacancy 2024 : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है? और क्या योग्यता मांगी जाती है। जाने पूरी डिटेल्स।

DEO की भर्ती के लिए Qualification : Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Recruitment

आवेदन के लिए छात्र को 12th पास होना चाहिए। साथ में 8000 Key-Depression/hr typing speed होनी चाहिए।

Age Limit

फॉर्म भरने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए।

Selection Process

इसमें आपकी लिखित परीक्षा करवाई जाएगी। साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी-इंग्लिश टाइपिंग होगी। और एमएस ऑफिस वर्ड प्रोसेसिंग चला कर दिखाना होगा।

यह भी पढ़े : Upcoming Bank Exam 2024 – यहाँ जाने किन पदो के लिए आएगी भर्ती। और कब होगी परीक्षा।

Driver की भर्ती के लिए Qualification : Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024

ड्राइवर की भर्ती में आवेदन के लिए 10 पास होना चाहिए। इसके अलावा driving license भी होना चाहिए।

Age Limit

फॉर्म भरने की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए।

Selection Process

इसकी चरण प्रक्रिया में ड्राइविंग से जुडी प्रैक्टिस टेस्ट होगा, उसके बाद इंटरव्यू होगा जो 100 अंको का रहने वाला है। और जो मेरिट बनेगी वो इंटरव्यू के अंको से बनेगी।

जो लोग 10th और 12th पास है उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है सरकारी नौकरी पाने का तो आप भी Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 के फॉर्म जरूर भरे।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply