Bank Holidays in January 2024 : जनवरी में आधे महीने से भी ज्यादा बैंक बंद रहेंगे।

  • Post author:
You are currently viewing Bank Holidays in January 2024 : जनवरी में आधे महीने से भी ज्यादा बैंक बंद रहेंगे।

नए साल शुरू होते ही आरबीआई ने सभी बैंकों के लिए Bank Holidays in January 2024 के नोटिस को जारी कर दिया है। जिसमें आधे महीने से भी ज्यादा छुट्टी देखने को मिलने वाली है।

जनवरी 2024 में बैंकों के अंदर कम से कम 16 दिन की छुट्टी रहने वाली है जिसमें सैटरडे, संडे की भी छुट्टी को गिना गया है। अब ऐसे में किस किस दिन कौन से त्यौहार के लिए छुट्टी होगी उसके ऊपर एक नजर डालते हैं।

Bank Holidays in January 2024

बैंक में जॉब करने वाले लोगों के लिए नया साल बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योंकि साल की शुरुआती महीने में ही 16 दिन की छुट्टी मिलने वाली है। हालांकि देखा जाए तो ग्राहकों को थोड़ा सा कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इतनी लंबी बैंक में छुट्टी होने के कारण उनके जरूर कार्य को पूरा करने में थोड़ी धीमी गति हो जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने अगले साल 2024 के पहले महीने की छुट्टी की नोटिस के अनुसार यह भी कहा है कि इन छुट्टियों में त्यौहार, जयंती और राष्ट्रीय पर्व के कारण इतनी ज्यादा छुट्टी बैंकों में देखने को मिल रही है।

किस किस दिन होगी बैंक की छुट्टी

भारत एक त्योहारों का शहर है और ऐसे में जनवरी 2024 में कई सारे त्यौहार है जो आने वाले हैं। जिसमें अलग-अलग राज्य के भी त्योहार शामिल होंगे। इसलिए बैंक को में जो छुट्टी दी जा रही है उसमे अलग-अलग राज्यों के त्योहारों की भी छुट्टियां शामिल होंगी।

ऐसे में जनवरी के अंदर मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस, लोहड़ी इत्यादि जैसे दिवस देखने को मिलेंगे जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद होने पर कैसे करें काम।

बैंक बंद होने का मतलब यह है कि केवल ब्रांच बंद रहने वाली है लेकिन ऑनलाइन सभी सुविधा चालू रहेगी। ऐसे में अगर कोई ग्राहक कैश विड्रोल करना चाहता है तो एटीएम का इस्तेमाल करके कैश विड्रोल कर सकता है या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए भी कर सकता है।

बाकी मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और UPI सभी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। यदि आपको ब्रांच से जुड़े कामों को निपटाना हो तो उसके लिए जिस दिन ब्रांच खुली हो उस दिन जाना होगा।

Bank Holiday in January 2024

आरबीआई के द्वारा जारी की गई Bank Holidays in January 2024 List में सभी राज्य और उनके त्यौहार के अनुसार छुट्टियों का विवरण किया गया है।

DateReasonPlace
01 Januaryनए साल का पहला दिनऐजावल, चेन्नई, गंगटोक,
इंफाल, ईटानगर, कोहिमा,
शिलांग
02 Januaryन्यू ईयर सेलेब्रेशनऐजावल
07 Januaryरविवार (साप्ताहिक
अवकाश)
सभी जगह
11 Januaryमिशनरी दिवसऐजावल
13 Januaryदूसरा शनिवारसभी जगह
14 Januaryरविवार (साप्ताहिक
अवकाश)
सभी जगह
15 Januaryउत्तरायण पुण्यकाल/मकर
संक्रांति/माघे
संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू
बेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक,
गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश
और तेलंगाना
16 Januaryतिरुवल्लुवर दिवसचेन्नई
17 Januaryउझावर थिरुनलचेन्नई
21 Januaryरविवार (साप्ताहिक
अवकाश)
सभी जगह
22 Januaryइमोइनु इरत्पाइंफाल
23 Januaryगान-नगाईइंफाल
25 Januaryथाई पूसम/मोहम्मद हजरत
अली जन्मदिन
चेन्नई, कानपुर, लखनऊ
26 Januaryगणतंत्र दिवससभी जगह
27 Januaryचौथा शनिवारसभी जगह
28 Januaryरविवार साप्ताहिक
अवकाश
सभी जगह

ऊपर हमने आपको Bank Holidays in January 2024 के बारे में बता दिया है और यह सभी छुट्टी RBI द्वारा जारी की गयी है तो अगर आपका कोई बैंक सम्भन्दित जरुरी काम रुका हुआ है तो आप उस काम को बैंक हॉलिडे से पहले ही ख़तम करले। और यह बैंक हॉलिडे लिस्ट आपके साथ शेयर करने का हमहारा यही मकसद है की आपको बैंक हॉलिडे के बारे में पहले से पता हो ताकि आप छुट्टी के दिन बैंक जाकर अपना समय व्यर्थ ना करे। तो आप ऊपर बताई गयी सभी छुट्टी को ध्यान में जरूर रखे।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply