Bank Holiday in March 2024: यहाँ पर जाने बैंक की छुट्टी कितने दिनों की रहेगी।

  • Post author:
You are currently viewing Bank Holiday in March 2024: यहाँ पर जाने बैंक की छुट्टी कितने दिनों की रहेगी।

आरबीआई ने हाल ही में Bank Holiday in March 2024 की लिस्ट जारी कि है। जिसके मुताबिक मार्च महीने में 14 दिन की छुट्टिया रहने वाली है। इस लिस्ट में शनिवार और रविवार निकालकर बाकि और भी बड़े-बड़े त्यौहार शामिल है

Bank Holiday in March 2024 List की वजह से अगले महीने 14 दिन के लिए बैंक बंद रहने वाला है। तो ऐसे में अगर आपका कोई भी बैंक से संबंधित जरूरी काम है जो बिना बैंक जाए नहीं हो सकता। तो उसको जल्द से जल्द निपटा लीजिये। हालांकि बैंक की ऑनलाइन सभी सुविधाएं छुट्टियों के दिन भी खुली रहेगी जिससे किसी को भी ट्रांजैक्शन करने में कोई परेशानी न हो पाए

Bank Holiday in March 2024

दरअशल मार्च महीने में होली का त्यौहार भी पड़ने वाला है इसलिए बैंकों में इतनी ज्यादा छुट्टी देखने को मिल रही है। इसके अलावा बाकी शनिवार और दो रविवार की छुट्टियां भी शामिल है।

RBI ने जो Bank Holiday in March 2024 की लिस्ट जारी की है उसके मुताबिक देखा जाए तो मार्च महीने में बहोत ज्यादा छुट्टियां रहने वाली है। जिसमें से 7 शनिवार और रविवार की छुट्टियां होगी और बाकी होली और दूसरे त्यौहार की छुट्टियां रहेंगी।

Online Banking की मदद से करे बैंक के काम।

मार्च के महीने में बैंक बंद होने के कारण आप ब्रांच जाकर बैंक से संबंधित काम नहीं कर पाएंगे। लेकिन बैंकों में छुट्टी के बावजूद भी आप ऑनलाइन बैंकिंग के सहारे बैंक से संबंधित सारे काम घर बैठ कर सकेंगे। इसी के साथ एटीएम के जरिए पैसे निकालने की भी सुविधा रहेगी। यह छुट्टियां केवल ब्रांच में होगी जिसके कारण ऑनलाइन बैंकिंग में कोई भी रुकावट नहीं आएगी।

List of Bank Holiday in March 2024

DatesHolidaysStates
1 March 2024Chapchar Kut FestivalMizoram
3 March 2024SundayAll over
8 March 2024MahashivratriAll over
9 March 20242nd SaturdayAll over
10 March 2024SundayAll over
17 March 2024SundayAll over
22 March 2024Bihar DayBihar
23 March 20244 th SaturdayAll over
24 March 2024SundayAll over
25 March 2024HoliAll over
26 March 2024Yaosang 2 nd DayBihar, Manipur & Orissa
27 March 2024HoliBihar
29 March 2024Good FridayAll over
31 March 2024SundayAll over

यह भी पढ़े : Bharat Ka Sabse Bada Bank कौन सा है? जाने सभी बड़े बैंको के नाम और कमाई।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply