Realme 12 Pro Series Launch Date in India : अभी हाल ही में भारत में रेडमी नोट 13 ने 4 जनवरी को अपनी सीरीज लॉन्च की थी। ऐसे में रियलमी पीछे कैसे रह सकता है इसीलिए Realme भी जनवरी 2024 में अपनी Realme 12 Pro Series Launch करने वाला है।
यहाँ हम बता दें कि Realme 12 Pro सीरीज में आपको दो वैरियेंस देखने को मिलेंगे Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus इन दोनों को जनवरी 2024 में ही लॉन्च कर दिया जाएगा। तो ऐसे में Realme 12 Pro Series Launch Date in India क्या होने वाली उसी का खुलासा आज हम यहाँ करने वाले हैं।
Realme 12 Pro Series Launch Date in India
Realme 12 Pro Launch Date : हाल ही में एक पोस्ट के दौरान रियलमी ने ट्विटर पर यह कहा है कि वह जल्द ही Realme 12 Pro Series को लॉन्च करने वाली है। पोस्ट में केवल इतना लिखा है कि जनवरी 2024 में Realme 12 Pro Series को लांच कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करने की डेट नहीं बताई है। लेकिन यह कंफर्म कर दिया है कि यह फोन जनवरी के महीने में भारत में देखने को मिल जाएगा।
रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी एक बैनर लगा है जिसमे लिखा है Realme 12 Pro Launch Date in India और उस बैनर में सिर्फ जनवरी 2024 लिखा हुआ है पर उसमे यह नहीं बताया गया है की Realme 12 Pro Phone किस तारीख को लॉन्च होगा। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर लगे बैनर की इमेज आप निचे देख सकते हो।
Realme 12 Pro Specification
Design
Realme 12 Pro के डिजाइन को लेकर जो leaks निकाल कर आई है उसके अनुसार 12 Pro Black, Orange और Cream colours में available हो सकते हैं। वहीं पर बाद में इसे yellowish vertical strip & vegan leather finish के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।
Chipset
अगर इसके चिपसेट के बारे में बात करें तो Realme 12 Pro Plus के अंदर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 chipset मिलने वाली है और वही इसके Realme 12 Pro में octa-core SoC with clock speed 2.2GHz के साथ आ सकता है .
Rear Camera
अगर इस फोन के रियर कैमरा को देखा जाए तो Realme 12 Pro वर्जन के अंदर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है।
वहीं पर दूसरी तरफ Realme 12 Pro Plus के अंदर 64MP OmniVision OV64B Pperiscope telescope lens with 3x optical zoom के साथ 50 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 8 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल सकता है।
Front Camera
वही बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो ऐसा कह सकते हैं की Realme 12 Pro के अंदर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। वहीं अगर इसके Realme 12 Pro Plus की बात करें तो उसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Storage
अगर बात करें इसके स्टोरेज को लेकर तो स्टोरेज में रियलमी कोई भी कमी नहीं करने वाला है। जो स्टोरेज वेरिएंट हमें हर फोन में देखने को मिलते हैं वही हमें रियलमी 12 सीरीज में भी देखने को मिलने वाले है।
जैसे : 6GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+512GB & 16GB+1TB हैं।
Battery
Realme 12 Pro की बैटरी यहां पर थोड़ी सी हमें कम देखने को मिल सकती है TENAA Listing के अनुसार Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus के अंदर 4880nAh की बैटरी होने वाली है।
Specifications | Details |
---|---|
Design | Black, Orange, Cream |
Chipset | Octa-core SoC (Pro) Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 (Pro+) |
Rear Camera | 50MP + 32MP + 8MP (Pro) 64MP + 50MP + 8MP (Pro+) |
Front Camera | 16MP (Pro) 32MP (Pro+) |
Storage | 6GB + 128GB, 8GB + 256GB 12GB + 512GB, 16GB + 1TB |
Battery | 4880mAh |
यह भी पढ़े : Upcoming Mobile Phones : जनवरी 2024 में आने वाले यह फोन्स रहेंगे सुपर से भी ऊपर।