UPPSC PCS 2023 Interview : 8 जनवरी 2024 से शुरू होंगे इंटरव्यू। पीसीएस इंटरव्यू का कॉल लेटर हुआ जारी।

  • Post author:
You are currently viewing UPPSC PCS 2023 Interview : 8 जनवरी 2024 से शुरू होंगे इंटरव्यू। पीसीएस इंटरव्यू का कॉल लेटर हुआ जारी।

अभी तक सभी विद्यार्थियों के मन में यही सवाल था कि UPPSC PCS का इंटरव्यू कब होगा? तो इसकी नोटिफिकेशन आ गई है जिसमें हर अनुक्रमक के अनुसार डेट जारी कर दी गई है।

जी हाँ, विद्यार्थियों ने 2023 में UPPCS PCS का एग्जाम दिया था। उनके लिए खुशखबरी है की UPPSC PCS 2023 Interview जारी कर दिया गया है। इसलिए मुख्य परीक्षा निकालने वाले सभी उम्मीदवार अब इंटरव्यू के लिए कड़ी मेहनत में लग जाए तब जाके सिलेक्शन पूरा हो पायेगा।

इस इंटरव्यू में 254 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसमें 10 से भी ज्यादा अलग-अलग डिपार्टमेंट शामिल होंगे। UPPSC PCS की मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित हुई थी। और अब 2024 में इसका इंटरव्यू होगा।

UPPSC PCS 2023 Interview Date

UPPSC PCS 2023 में होने वाली परीक्षा के इंटरव्यू की डेट आ चुकी है। UPPSC PCS 2023 Interview अगले साल के 8 जनवरी 2024 से 12 जनवरी 2024 के बीच में आयोजित करवाए जा रहे हैं। तो जो भी उम्मीदवार इसकी मुख्य परीक्षा को निकाल चुके हैं। वह अपना अनुक्रमक संख्या नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं कि किस दिन उनका इंटरव्यू आयोजित किया गया है

UPPCS Interview call Letter कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले UPPCS की ऑफिशल वेबसाइट को अपने गूगल ब्राउज़र में open करें। 
  • वेबसाइट open होने के बाद होम पेज पर ही आपको UPPCS Interview call Letter का लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक कर ले। 
  • लॉगिन करने के लिए अपनी डिटेल्स भरे। 
  • लॉगिन होने के बाद आपका कॉल लेटर ओपन हो जाएगा।

UPPSC PCS Interview के लिए क्या Documents लेकर जाना है?

जिस दिन UPPSC PCS का इंटरव्यू होगा उसी दिन हर विद्यार्थी को UPPSC PCS 2023 Call Letter, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो यह सभी डाक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे।

इंटरव्यू के लिए क्या ध्यान दे?

UPPSC PCS Interview के दौरान हर विद्यार्थी को कुछ बातों का ध्यान देना होगा –

  • इंटरव्यू के समय फॉर्मल ड्रेस पहन कर जाए। 
  • अपने बाल और दाड़ी छोटी करवा ले। 
  • इंटरव्यू के कॉल लेटर की कॉपी अपने पास जरूर रखें।

UPPSC PCS इंटरव्यू कितने बजे होगा ?

इंटरव्यू को शिफ्ट वाइस करवाया जाएगा जिसमें सबसे पहेली शिफ्ट शुबहा 9:00 बजे से शुरू हो जाएगी और जो दूसरी शिफ्ट होगी वह लगभग दोपहर 1:00 बजे के आसपास की रहेगी।

अब UPPSC PCS का एग्जाम देने वाले छात्रों की बरी आगयी है इंटरव्यू देने की तो आप सभी अपने इंटरव्यू की तैयारी में लगे रहे और अपने कॉल लेटर को डाउनलोड करके देख ले की आपका इंटरव्यू किस दिन होगा और कितने बजे होगा।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply