UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तरफ से एक खबर निकल कर आ रही है जहां पर यह दावा किया जा रहा है कि UP Police Paper Leak कर दिया गया है। दरअशल हम बता दे कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी जिसमें 48 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए 60,000 से भी ज्यादा भर्तियां निकाली गई थी और इसकी परीक्षा 17 फरवरी 18 फरवरी तक चलनी थी। लेकिन 17 फरवरी की दूसरी शिफ्ट का UP Police Paper Leak की खबर के कारण इसकी फोटो और स्क्रीनशॉट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर viral होने लग गए थे। जिसकी वजह से उम्मीदवार up police reexam की बातें सोशल मीडिया पर करने लगे और फिर up police reexam ट्रेंड होने लग गया है।
ऐसे में अब क्या यूपी पुलिस एग्जाम दुबारा होना चाहिए ? या फिर जो UP Police Paper Leak की खबर निकल कर आ रही है इसमें कोई सच्चाई है भी या नहीं ? इसके साथ UPPPRB ने इस पुरे मुद्दे पर अपना क्या फैसला सुनाया है आइये नज़र डालते है। साथ ही अखिलेश यादव ने Twitter X पर पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस 2024 भर्ती से संबंधित कौन-कौन से सवाल उठाए उन्हें भी देखते हैं।
UP Police Paper Leak को लेकर क्या कहना है UPPPRB का ?
जितनी तेजी से यूपी पुलिस पेपर लीक की खबर सोशल मीडिया पर फैलती जा रही है उतनी ही तेजी से उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट प्रमोशन बोर्ड भी अपनी तरफ से ट्विटर के जरिए अपडेट देता जा रहा है। अभी हाल ही में 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश बोर्ड ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि टेलीग्राम पर एडिट करके यह फोटो वायरल कराई जा रही है।
लेकिन UPPPRB ने 18 फरवरी को एक और ट्वीट के द्वारा यह कहा है कि – प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है। बोर्ड एव @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है।
इसलिए अभी सरकार की तरफ से कोई भी ऑफिशियल पेपर लीक के ऊपर पुष्टि नहीं की गई है, जल्द ही इसकी खबर सामने आएगी और सच्चाई के ऊपर से पर्दा हटेगा।
UP Police Reexam क्यों कर रहा है ट्रेंड ? क्या सच में होगी फिर से परीक्षा ?
जब से यूपी पुलिस पेपर लीक की खबर निकल के सामने आई है तभी से सभी विद्यार्थी परेशान है। और कई उमीदवार बिना पूरी खबर जाने यूपी पुलिस एग्जाम की मांग कर रहे हैं।
हम आपको बता दें कि अभी के लिए यूपी पुलिस का पेपर दोबारा होगा या नहीं इसके बारे में बोर्ड की तरफ से कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है। अभी केवल इस मुद्दे के ऊपर यूपी पुलिस के साथ जांच की जा रही है और जल्दी इसका फैसला सामने निकल कर आएगा। उसके बाद ही मालूम चलेगा की परीक्षा दोबारा होगी या नहीं।
UP Police Paper Leak के ऊपर क्या कहा अखिलेश यादव ने ?
यूपी पुलिस भर्ती के चल रहे पेपर लीक के मामले में अब अखिलेश यादव भी इसमें उतरते हुए नजर आए। जहां पर अखिलेश यादव ने अपने Twitter X अकाउंट पर लिखा कि बेरोजगारों के सब्र का इम्तिहान न लिया जाये।
अखिलेश यादव अपने Twitter X अकाउंट पर लिखते हैं कि – “भाजपा सरकार बेरोजगारों के सब्र का इम्तिहान न ले। विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार युवा किसी तरह परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन भाजपा राज में उनके साथ हमेशा मजाक-सा ही होता है। लगता है भाजपाइयों ने परीक्षाओं को पैसा कमाने का कारोबार बनाकर रख दिया है तभी तो ऐसे राजनीतिक प्रश्रय प्राप्त लोगों के खिलाफ कोई निर्णयाक कार्रवाई नहीं होती है और हर परीक्षा में यही खेल खेला जाता है. भाजपा ने युवक-युवतियों का विश्वास खो दिया है। इस लोकसभा चुनाव में युवा भाजपा को पदमुक्त कर देंगे। युवा ये कहता आज का, नहीं चाहिए भाजपा.”
अखिलेश यादय इस तरह से कर रहे है अपने Twitter X अकाउंट पर UP Police Paper Leak को लेकर लगातार ट्वीट।
उप्र पुलिस की परीक्षा लीक होने की ख़बर के बीच सरकार ये दावा कर रही है कि सब कुछ ठीक से हुआ है। अगर ऐसा है तो सरकार वादा करे कि जितने भी लोगों के 100% नंबर आएंगे, सभी को नौकरी के लिए पात्र माना जाएगा फिर वो 1 लाख हों या 10 लाख।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 19, 2024
क्योंकि एक अभ्यर्थी से एक परिवार के लगभग 5 लोग… pic.twitter.com/yDK7doD8oI