Swiggy Partners with IRCTC : ट्रैन में स्विग्गी करेगा खाना डिलीवर। जाने किस स्टेशन पर मिलेगी यह सुविधा।

  • Post author:
You are currently viewing Swiggy Partners with IRCTC : ट्रैन में स्विग्गी करेगा खाना डिलीवर। जाने किस स्टेशन पर मिलेगी यह सुविधा।

Swiggy Partners with IRCTC : सभी रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है क्योकि हाल ही में IRCTC ने Food Delivery app Swiggy के साथ एक समझौता किया है। जिसके मुताबिक अब यात्रियों को अपनी सीट पर मन पसंदीदा खाना मिल पाएगा। फिलहाल के लिए अभी इसकी सर्विस केवल चार स्टेशनों पर ही लागू की जाएगी और उसके बाद बाकी स्टेशनों पर भी इसकी सेवा जल्दी देखने को मिल जाएँगी।

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि आईआरसीटीसी ने किसी फूड डिलीवरी सर्विस से हाथ मिलाया हो। बल्कि इससे पहले भी अक्टूबर 2023 में आईआरसीटीसी ने जोमैटो के साथ ट्रेन में फ़ूड डिलीवरी सर्विस को शुरू किया था।

Swiggy करेगा इन कोच में फ़ूड डिलीवरी।

फिलहाल के लिए अभी इस सर्विस को कुछ ही स्टेशन के लिए चालू किया जाने वाला है। जहां पर स्विगी से फूड ऑर्डर करने की सेवा केवल AC और Sleeper रिजर्व्ड क्लास वाले कोच के लिए ही की जाएगी। इसी के साथ सेकंड क्लास में केवल रिजर्व कोच में ही यह सेवा लागू होगी। जितने भी अनरिजर्व्ड कोच होंगे उसमें स्विग्गी फूड ऑर्डर की सेवा लागू नहीं होगी।

कौन से स्टेशन पर मिलेगी फ़ूड डिलीवरी। Swiggy Partners with IRCTC

Swiggy Partners with IRCTC : हाल ही में IRCTC ने Swiggy के साथ MoU साइन किया है। जिससे अब स्विगी भी रेल यात्रियों को फूड सर्विस दे पाएगा। अभी के लिए बता दे की स्विगी इस सेवा को 12 मार्च से केवल चार स्टेशन (बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर और विजयवाड़ा) पर ही रेल यात्री तक खाना डिलीवर कर पाएगा।  

इसके अलावा आईआरसीटीसी का यह भी कहना है कि आने वाले महीना में 50 से भी ज्यादा स्टेशनों पर Swiggy Food Delivery की सुविधा बढ़ाई जाने की योजना बनाई जाएगी।

ट्रैन में स्विगी से खाना आर्डर कैसे करे ? (Train Me Khana Order Kaise Kare)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में IRCTC eCatering Food on Track एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले।
  • इसके बाद आपको अपना पीएनआर नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
  • पीएनआर नंबर सबमिट करने के बाद आपको जिस स्टेशन पर फूड डिलीवरी चाहिए उस स्टेशन को सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आपको कोई एक आउटलेट सेलेक्ट करना होगा।
  • आउटलेट सेलेक्ट करने के बाद आप अपना फूड सिलेक्ट करके आर्डर कर सकते हैं।
  • फूड ऑर्डर करने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आर्डर पूरा करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट या फिर कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हैं।

स्विगी निकाल सकता है अपना IPO जाने पूरी बात।

दरअसल स्विग्गी और आईआरसीटीसी के बीच हुई पार्टनरशिप के वजह से स्विगी ऐप को फायदा मिलेगी उम्मीद है। इसी के साथ स्विगी इस साल शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में भी लगा हुआ है। जल्द ही Swiggy के द्वारा SEBI को DRHP (Draft Red Herring Prospectus) भेजते हुए नजर आ सकता है।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply