सिद्धार्थ मल्होत्रा की 2024-2025 में आने वाली यह 4 फिल्म जबरजस्त होने वाली है।

  • Post author:
You are currently viewing सिद्धार्थ मल्होत्रा की 2024-2025 में आने वाली यह 4 फिल्म जबरजस्त होने वाली है।

आज हम इस ब्लॉग में बात करने वाले है Sidharth Malhotra Upcoming Movies के बारे में जिन्हें बॉलीवुड का स्टूडेंट ऑफ द ईयर भी कहा जाता है। हाल ही में इस साल आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की सबसे पहेली OTT Platform वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स को लेकर काफी लोग नाराज है। वहीं पर इस साल से सिद्धार्त अपनी अपकमिंग मूवीस के साथ दमदार एंटरटेनमेंट लेकर आने वाले हैं।

Sidharth Malhotra Upcoming Movies में सबसे पहला नाम योद्धा का निकाल कर आता है जो 15 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली है।जिसमें सिद्धार्थ काफी खतरनाक एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।

योद्धा फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाया जा रहा है अब देखना यह है कि बड़े पर्दे पर यह फिल्म क्या कमाल करती है। इसके अलावा 2024 से लेकर 2026 तक सिद्धार्थ मल्होत्रा की काफी मूवीस आने वाली है जिसमें एक्शन, रोमांस, थ्रिल, ड्रामा सब कुछ भरपूर मिलने वाला है। तो आईए जानते हैं Sidharth Malhotra New Movies में हमें सिद्धार्थ किस अलग किरदार में देखने को मिलने वाले हैं और उनकी आने वाली फिल्म्स कौन से साल में रिलीज होने की आशा बताई जा रही है।

Sidharth Malhotra Upcoming Movies List

Yodha

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 2024 में आने वाली सबसे पहली फिल्म योद्धा होने वाली है जिसे 15 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा।योद्धा फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली जिसमें सिद्धार्थ आनंद हमें एक आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आने वाले हैं।

बाकि सिद्धार्थ मल्होत्रा का साथ दिशा पटानी और राशि खन्ना देने वाली है। योद्धा 2 घंटा 13 मिनट की फिल्म होने वाली जहां पर आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है जिसकी एक झलक आप इसके ट्रेलर में भी देख सकते हैं।

Movie NameYodha
DirectorPushkar Ojha
CastSidharth Malhotra, Disha Patani, Rashii Khanna
GenresAction / Thriller
Release Date15 th March, 2024

Indian Police Force 2 (Web Series)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस साल रिलीज हुई सबसे पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का दूसरा पार्ट भी बनने वाला है। जिसमें फिर से हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी बाकी टीम दिखाई देने वाली है। हालांकि रोहित शेट्टी द्वारा बनाई गई इंडियन पुलिस फोर्स लोगों को ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन जिसने भी इस सीरीज को देखा है उन्होंने तारीफ की है।

अब ऐसे में कहा जा रहा है कि इंडियन पुलिस फोर्स 2 की शूटिंग सितंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी और इस बार इसके दूसरे भाग में हमें बेहतरीन कहानी और एक्शन देखने को मिलने वाला है जहां पर बात करें इसकी ऑनलाइन स्ट्रीम की तो लगभग 2024 के अंत तक या जनवरी 2025 तक इसका दूसरा पार्ट अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिल सकता है।

Movie NameIndian Police Force 2
DirectorRohit Shetty
CastSidharth Malhotra, Shilpa Shetty, Vivek Oberoi
GenresAction
Release DateDec, 2024 or Jan, 2025 (expected)

Adal Badal

सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म के बारे में अभी कुछ भी कंफर्मेशन नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा आदल-बदल मूवी में नजर आ सकते हैं। जो की एक ड्रामा एक्शन फिल्म होने वाली है।

वही इसके डायरेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को विष्णु वर्धन डायरेक्ट करने वाले है जो अभी सलमान खान की आ रही मूवी द फुल को लेकर व्यस्त है। वही बात करें इसकी रिलीज डेट को लेकर तो शायद 2025 के अंत तक हमें यह मूवी देखने को मिल सकती है। लेकिन अभी मूवी को लेकर कुछ भी ऑफिशियल अनाउंसमिंट नहीं हुआ है।

Movie NameAdal Badal
DirectorVishnu Vardhan
CastSidharth Malhotra, Kiara Advani
GenresLove
Release Date2025 (expected)

Malang 2 – Sidharth Malhotra Upcoming Movies

मोहित सूरी की 2007 में आई मलंग मूवी का भी सेकंड पार्ट बनने वाला है। जिसमें हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ सकते हैं। मोहित सूरी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहले भी एक विलन जैसी मूवी बना चुके हैं जो लोगों को भी ज्यादा पसंद आई थी और अब दोबारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मोहित सूरी मलंग 2 में दिखाई दे सकते हैं। मलंग 2 के फिल्म के glipmse को मोहित सूरी पहले ही रिवील कर चुके हैं अब देखना यह है कि यह मूवी बड़े-बड़े रुपए में कब देखने को मिल सकती है।

Movie NameMalang 2
DirectorMohit Suri
CastSidharth Malhotra
GenresAction / Thriller
Release Date2025 (expected)

यह भी पढ़े : Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024-2025 में श्रद्धा कपूर की यह फिल्मे अपना जलवा दिखाएगी।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply