एनिमल में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद एक बार फिर बॉबी देओल और रणबीर कपूर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। जी हां यहां बात हो रही है रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म रामायण की जिसमें रणबीर कपूर राम जी का किरदार निभाने वाले हैं और वहीं पर बॉबी देओल उनके विरुद्ध खड़े होने वाले हैं।
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म रामायण में मार्क्स ने पहले ही रणबीर कपूर को राम जी, शाही पल्लवी को सीता माता और यश को रावण के रूप में लेने का फैसला किया है। वहीं पर अब और भी नाम रामायण से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं जिसमे पहला नाम बॉबी देओल और दूसरा लारा दत्ता का होने वाला है।
आने वाली मूवी रामायण में बॉबी देओल कुंभकरण के किरदार में देखे जा सकते हैं फिलहाल मार्क्स और बॉबी देओल कि इस किरदार को लेकर अभी बातचीत चल रही है। जिसमे बॉबी देओल की हामी है फिलहाल मार्क्स भी यही चाहते थे कि बॉबी देओल इस किरदार को निभाएं।
इसके अलावा एक खाश रोल के लिए बॉबी देओल के बड़े भाई सनी देओल को भी चुना गया है। अब ऐसे में दोनों भाई एक साथ एक मूवी में दुबारा देखने को मिलेंगे।
क्या है बॉबी देओल का किरदार ?
एनिमल की जबरदस्त कामयाबी के बाद बॉबी देओल के पास कई सारी मूवी के ऑफर आ रहे हैं। ऐसे में एक मूवी रामायण का भी ऑफर आया है जहां पर बॉबी देओल को कुंभकरण के रोल के लिए कंफर्म किया गया है। ऐसे में दोबारा हमें बॉबी देओल की जबरदस्त एक्टिंग और उनके एक्सप्रेशन देखने को मिल पाएंगे। जहां पर फिर से रणबीर कपूर और बॉबी देओल एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे।
Ramayana Movie Cast
रामायण मूवी में किरदार को लेकर मार्क्स काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं क्योंकि मार्क्स चाहते हैं रामायण के हर एक किरदार का अंश उनके सभी एक्टर्स में झलकना चाहिए।
इसलिए रामायण मूवी में जो राम जी का किरदार निभा रहे हैं वह रणबीर कपूर है बाकी सीता माता के लिए साउथ की एक्ट्रेस शाही पल्लवी को कास्ट किया गया है। वही रामायण में रावण का किरदार यश निभाते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा पिछले साल रामायण में हनुमान जी के किरदार के लिए सनी देओल से बातचीत हो चुकी है जहां पर सनी देओल हनुमान जी का किरदार करते हुए दिखाई देंगे। बाकी हाल ही में बॉबी दे ओल से कुंभकरण की बातचीत चल रही है और वही लारा दत्ता कल्कि के किरदार में नजर आने वाली है।
कौन करेगा हनुमान का किरदार ?
रिपोर्ट के अनुसार निखिल तिवारी की आने वाली रामायण मूवी में सनी देओल एक दमदार किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जहां पर सनी देओल को हम हनुमान जी के किरदार में देख पाएंगे।
दरअसल मार्क्स का मानना है कि सनी देओल ही एक ऐसे एक्टर है जो हनुमान जी की भूमिका को अच्छे से निभा पायेंगे। जिस तरह टीवी पर आई रामानंद सागर की रामायण में धारा सिंह ने हनुमान जी का किरदार बहुत ही अच्छे से निभाया था उसी तरह सनी देओल ही इस किरदार को अच्छे से निभाने में सफल होंगे।
Ramayana Movie Release Date
निखिल तिवारी अपनी आने वाली मूवी रामायण को हर तरीके से बेहतरीन बनाना चाहते हैं क्योंकि यह एक धार्मिक मूवी है इसीलिए इस मूवी से लोगों की आस्थाएं जुड़ी हैं। इसीलिए कहानी और किरदार के साथ-साथ इस मूवी के VFX पर भी बहुत अच्छे से काम किया जा रहा है। जहां पर VFX का काम नमित मल्होत्रा को दिया गया है जो सात बार ऑस्कर भी जीत चुके हैं।
दरअसल बता दें की रामायण मूवी की पूरी कहानी तीन पाठ में दिखाई जाएगी जिसका पहला पाठ हमें 2025 तक देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े :