Rajgir Glass Bridge Ticket Booking 2024 जाने टिकट प्राइस, खुलने का समय और इसकी खासियत के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Rajgir Glass Bridge Ticket Booking 2024 जाने टिकट प्राइस, खुलने का समय और इसकी खासियत के बारे में।

Rajgir Glass Bridge Ticket Booking: अगर आप भी बिहार में स्थित राजगीर ब्रिज जाने का प्लान बना रहे हैं तो उसके टिकट के लिए लंबी लाइन लगानी की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे Rajgir Glass Bridge Online Booking कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको Rajgir Glass Bridge Ticket Booking कैसे करें इसके बारे में ही बताने वाले हैं। क्योंकि अगर आप बिना ऑनलाइन बुकिंग के गिलास ब्रिज देखने जाते हैं तो आपको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि 1 दिन में केवल 800 पर्यटको को ही प्रवेश मिलता है। ऐसे में अगर आप ऑफलाइन टिकट लेते हैं तो शायद आपको टिकट न मिल पाए।

Rajgir Glass Bridge Ticket Online Booking करते समय आपको 3 दिन बाद का ही टिकट मिलता है। इसलिए पहले ही टिकट बुक कर ले।सोमवार वाले दिन राजगीर सफारी बंद रहता है और आप कोई एक्टिविटी भी नहीं कर सकते। आइये देखते हैं कि राजगीर ग्लास ब्रिज की टाइमिंग और टिकट प्राइस क्या है।

Rajgir Glass Bridge Ticket Booking

  • राजगीर ग्लास ब्रिज ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट rajgirzoosafari.bihar.gov.in पर डायरेक्ट टिकट बुकिंग पेज पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप टिकट बुकिंग पेज पर आ जाएंगे आपको अपनी अकाउंट इनफार्मेशन डालनी होगी। (Full Name, Email, Phone, Aadhar No) और Captcha बढ़कर नेक्स्ट करना होगा।
Rajgir Glass Bridge Online Ticket Booking form
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन डालनी होगी। जैसे – Number of Person (above 6 years), Number of Children (2-6 years), Number of Infants यह सभी इनफॉरमेशन डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
Rajgir Glass Bridge Online Ticket Booking form
  • अब आपको विजिटिंग इनफॉरमेशन भरनी होगी जिसमें Entry Ticket और Glass Ticket दोनों पर क्लिक कर दें।
Rajgir Glass Bridge Online Booking Form
  • इसके बाद जिस दिन जाना है उसे दिन की Visiting Date को सेलेक्ट कर ले और Safari Timeslot को सेलेक्ट करके नेक्स्ट कर दे।
  • अब पेमेंट का ऑप्शन खुल जाएगा तो अपनी कार्ड डिटेल डालकर पेमेंट कर दें।
  • पेमेंट करने के बाद टिकट आपके मोबाइल पर मिल जाएगा। जिसका QR Code स्कैन करा कर आप एंट्री ले पाएंगे।

Rajgir Glass Bridge Timing Slot

राजगीर सफारी में जाने का टाइम सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाता है जिसे आप ऑनलाइन सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपका राजगीर ग्लास ब्रिज एंट्री और बाकी चीज भी शामिल होती है। अगर ऑनलाइन टिकट बुक करते है तो स्लॉट इस प्रकार से है।

Visiting Timeslot
09 am – 10 am
10 am – 11 am
11 am – 12 pm
12 pm – 01 pm
01 pm – 02 pm
02 pm – 03 pm

Rajgir Glass Bridge Rules

यदि आप भी राजगीर ग्लास ब्रिज ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं तो उससे पहले कुछ नियम है जो आपको ब्रिज पर जाने से पहले जानना जरूरी है।

  • प्रवेश करने का समय सुबह 9:00 से 2:00 बजे तक का ही है।
  • ब्रिज पर किसी भी प्रकार का कोई भी कचरा फेंकना सख्त मना है।
  • यदि आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो 3 दिन पहले बुकिंग करनी होगी।
  • यहां पर 5 साल तक के बच्चों का कोई टिकट नहीं लगता।
  • 1 दिन में केवल 800 टिकट ही दिए जाते हैं। इसलिए आप ऑनलाइन बुकिंग पहले से करा के रख ले।

Rajgir Bridge Ticket Price with Activities

राजगीर सफारी में एंट्री लेने के बाद आपको ब्रिज के लिए दोबारा टिकट खरीदना पड़ता है और बाकी एक्टिविटीज के लिए भी दोबारा टिकट लेना पड़ता है। जिनकी प्राइस कुछ इस प्रकार है –

ActivitiesTicket Price
Glass Skywalk
Suspension Bridge
150/-
Zipline Flying Fox100/-
Jeep Sky Booking100/-
Wall Climbing20/-
Rifle Shooting50/-
Archery100/-
Cycle10/-
Battery Vehicle20/-
Bamboo / Wooden / Mud House500/-

राजगीर ग्लास ब्रिज की खासियत

  • राजगीर ग्लास का उद्घाटन 2021 में किया गया था।
  • राजगीर ग्लास ब्रिज नालंदा जिले में स्थित है।
  • इस ब्रिज की ऊंचाई 200 फिट है और लंबाई 85 फिट है।
  • राजगीर ब्रिज 6 फीट चौड़ा ग्लास का बना हुआ ब्रिज है।
  • इस ब्रिज के ऊपर एक बार में केवल 40 लोगो को जाने की अनुमति है।
  • ब्रिज पर जाने का समय 9 से 5 बजे तक का है और Monday को बंद रहता है।

Rajgir Glass Bridge Ticket Booking करने का तरीका आपको ऊपर बता दिया गया है इस तरिके से आप बड़ी आसानी से Rajgir Glass Bridge Ticket Online Booking कर सकते हो। यदि आपको इस से सम्बन्धित किसी सवाल का जवाब जानना है तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते हो।

Rajgir Glass Bridge Online Ticket Booking Imortant Links

Rajgir Glass Bridge Ticket BookingLink
Official WebsiteClick Here
Zoo Safari TicketClick Here
RopeWay & (लक्ष्मण झूला) TicketClick Here
Zoo Safari Ticket Download After BookingClick Here

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply