जिस तरह सोनक्षी सिन्हा की Akira मूवी थी जिसमें उनका भरपूर एक्शन देखने को मिला था उसी तरह आलिया भट्ट की भी Jigra Movie आने वाली जिसमें हमें आलिया भट्ट एक एक्शन अवतार में देखने को मिलेगा। इस मूवी को 27 सितंबर 2024 में रिलीज किया जायेगा।
आलिया भट्ट की 2024 में आ रही फिल्म Jigra एक एक्शन भरी फिल्म होने वाली है जहां पर आलिया भट्ट एक्शन और इमोशनल दोनों ही रूप में नजर आएँगी। फिलहाल के लिए अभी सिर्फ ऐसा कहा जा रहा है कि इस मूवी में केवल आलिया भट्ट होगी लेकिन उनके साथ मेल एक्टर कौन रहेंगे इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अब खबर निकलकर आ रही है कि आलिया भट्ट के भाई के रोल मे वेदांग रैना दिखाई दिए जा सकते हैं।
जिगरा मूवी एक भाई बहन की कहानी होने वाली है जिसमें बहन का रोल आलिया भट्ट और भाई का रोल वेदांग रैना निभाने वाले हैं। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान वेदांग रैना से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की उन्हें बहुत खुशी होगी अगर वह इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे लेकिन उन्होंने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह जिगरा मूवी में होने वाले हैं या नहीं।
Jigra Movie Release Date
Jigra Movie 27 सितंबर 2024 में रिलीज कि जाएगी। और इस मूवी में मुख्य किरदार के रूप में आलिया भट्ट नजर आएगी।
Jigra Movie Cast
वही बात करें अगर जिगरा मूवी की कास्ट के बारे में तो इसमें लीड रोल में हमें आलिया भट्ट नजर आएँगी। बाकि कास्ट को लेकर अभी कोई भी खबर निकल कर नहीं आई है लेकिन इसी के साथ हाल ही में इंटरव्यू के दौरान पता चला है कि आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना इनके भाई के रूप में नजर आ सकते हैं।
Jigra Movie Director
आलिया भट्ट की जिगरा मूवी को vasan bala डायरेक्ट करने वाले है। जिसको करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर मे रिलीज़ की जाएगी।
क्या बोले वेदांग रैना जिगर मूवी के बारे में ?
जब वेदांग रैना से यह सवाल पूछा गया कि क्या हमें वह आलिया भट्ट के साथ जिगरा मूवी में दिखाई दिए जाएंगे या फिर नहीं तो वेदांग रैना का कहना था कि हर कोई उनसे ही सवाल पूछता है कि क्या मैं जिगरा मूवी में हूं या फिर नहीं लेकिन इसके बारे में मुझे खुद भी नहीं पता।
वेदांग रैना ने यह भी कहा कि इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा मैं भी बनना चाहता हूं मुझे काफी खुशी होगी अगर मैं इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनूँगा। यहां तक यह भी बोले कि अफ़वाए तो हमेशा उड़ती रहेगी। लेकिन आलिया भट्ट का भाई बनकर बड़े पर्दे पर दिखाना एक बहुत ही अच्छा मौका होगा।
Vedang Raina Debut Movie
हाल ही में वेदांग रैना को हमने सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म Archies में देखा था जिसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था।
आपको बता दें कि वेदांग की Archies पहली मूवी थी जिसके जरिए उन्होने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा है। और अब ऐसा कहा जा रहा है कि वेदांग राणा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ उनकी मूवी जिगरा में काम करते हुए नजरआ सकते हैं।