कम बजट में बनाई गई प्रशांत वर्मा की हनुमान फिल्म रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने लोगों के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ दी है हनुमान मूवी की इतनी success होने के बाद हनुमान फिल्म के मार्क्स ने एक ऐसा काम कर दिया है जो इस मूवी को और भी ज्यादा सुर्खियों में लेकर आ गया है।
हनुमान मूवी के प्रोड्यूसर ने अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी प्रत्येक टिकट से एक बड़ा डोनेशन देने का वादा किया है। इस बात का खुलासा साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अनाउंस किया है।
इंडिया टुडेसे और प्रशांत वर्मा के बीच बातचीत के द्वारा पता चला है कि हनुमान मूवी ने अपनी प्रत्येक टिकट की बिक्री पर पांच रुपए डोनेशन देने का ऐलान किया है।
हाल ही में इंडिया टुडे और प्रशांत वर्मा के बीच हुई बातों में प्रशांत वर्मा ने इंडिया टुडे को बताया कि अभी तक हनुमान मूवी कितना डोनेशन राम मंदिर भेजा जा चुका है।
Hanuman Movie ने राम मंदिर में कितना डोनेशन दिया है?
हनुमान मूवी के साथ और भी बड़ी-बड़ी फिल्में शामिल थी जिसमें “मेरी क्रिसमस” और महेश बाबू की “गुंटूर कारम” भी रिलीज हुई थी। लेकिन दर्शकों ने हनुमान मूवी को देखना ज्यादा पसंद किया।
इसी वजह से हनुमान मूवी के मार्क्स ने अपनी हर एक टिकट पर ₹5 राम मंदिर को डोनेशन करने का ऐलान किया है। जिसमें बात करें इसके पहले दिन की डोनेशन की तो लगभग 14 लख रुपए उसके मार्क्स राम मंदिर में दान कर चुके हैं।
प्रोड्यूसर का क्या कहना है ?
इंडिया टुडे से डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की बातचीत के दौरान प्रशांत वर्मा ने यह भी बताया कि हनुमान मूवी के प्रोड्यूसर बहुत ही रिलिजियस वाले सस्क हैं। तो जब उन्होंने राम मंदिर निर्माण के बारे में सुना था तभी उन्होंने बिना किसी परवाह के सोच लिया था कि अब चाहे हनुमान मूवी की बड़ी success हो या न हो। लेकिन उसकी हर एक टिकट से ₹5 राम मंदिर की दान पेटी में जरूर जाएंगे।
इस बात का जिक्र उन्होंने साउथ के स्टार्ट जरंजिवि से किया था जिन्होंने हाल ही में मीडिया के सामने इसकी घोषणा भी की और इसी के साथ अभी तक राम मंदिर के लिए हनुमान मूवी मेकर्स के द्वारा पहले दिन में ही 14 लख रुपए तक का दान हो चुका है।
यह दान प्रत्येक दिन प्रत्येक टिकट होने वाला है जब तक हनुमान मूवी सिनेमाघर में लगी है। अब देखना यह है कि यह आंकड़ा कहां तक जाता है। उम्मीद है कि हनुमान मूवी की तरफ से राम मंदिर को जल्दी करोड़ों रुपए तक का दान जा सकता है।