यदि आपने भी डीएसएसएसबी टीजीटी परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है और तैयारी के लिए DSSSB TGT/PGT Previous Year Question Paper in Hindi पीडीएफ ढूंढ रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए है क्योंकि यहां पर हम हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश में भी टीजीटी पुराने पेपर की पीडीएफ उपलब्ध कराने वाले हैं।
इसके अलावा अगर एग्जाम पैटर्न की बात करे तो TGT की परीक्षा 200 अंकों की होती है जिसमें नॉन टेक्निकल और सब्जेक्ट कंसर्न से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर कोई विद्यार्थी पहली बार इसकी परीक्षा दे रहा है तो नीचे दी गई DSSSB Previous Year Question Paper in Hindi की पीडीएफ को जरुर डाउनलोड कर ले। जिससे उस छात्र को होने वाली परीक्षा का एक विवरण मिल सके।
DSSSB Previous Year Question Paper in Hindi (PDF Download)
अधिकतर हमने देखा है कि DSSSB TGT की परीक्षा देते समय इसके Part A को निकालना आसान होता है लेकिन इसके Part B में ज्यादातर विद्यार्थियों को निकालने में समस्या आती है। ऐसे में इसके Part B को समझने के लिए हमने नीचे DSSSB Previous Year Question Paper की पीडीएफ उपलब्ध करा दी है जिन्हें आप डाउनलोड करके देख सकते हैं।
DSSSB TGT/PGT Previous Year Question Paper | Download Link |
---|---|
DSSSB Previous Year Question Paper 2021 | Download/View |
DSSSB Previous Year Question Paper 2019 | Download/View |
DSSSB Previous Year Question Paper 2018 | Download/View |
DSSSB TGT Syllabus in Hindi (PDF Download) | Click Here |
हम आपको निचे DSSSB TGT/PGT Previous Year Question Paper की PDF को डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक दे रहे है जिसमे आपको पिछले साल के Question Paper मिल जायेगे और जिस विषय के भी आपको Question Paper PDF चाहिए आप उस विषय के ही प्रश्न पत्र को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो। सर्च करने का तरीका हमने आपको निचे बताया है।
जैसे आपको ऊपर इमेज में टाइटल लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उसमे आपको उस सब्जेक्ट का नाम डालना है जिसका आपको Previous Year Question Paper PDF download करना है।
जैसे आपको ऊपर इमेज में टाइटल वाले बॉक्स में सब्जेक्ट लिखा हुआ दिखाई दे रहा है example: DSSSB TGT Maths Previous Year Paper उस तरह आपको भी अपना सब्जेक्ट टाइटल वाले बॉक्स में डाल देना है जिस भी विषय का आपको Previous Year Question Paper PDF download करना है और आपके सामने उस विषय का Previous Year Question Paper निकल कर आ जायेगा जिसको आप डाउनलोड कर सकते हो।
यह भी पढ़े : DSSSB TGT Syllabus in Hindi PDF Download : डीएसएसएसबी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस।
DSSSB TGT Benefit
कई विद्यार्थी पुराने पेपर की अहमियत को नहीं समझते हैं और इसीलिए इन्हें पूरी तरह नजर अंदाज कर देते है। लेकिन यदि आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हैं तो उसके लिए DSSSB Previous Year Question Paper PDF पढ़ने ही होंगे। क्योंकि इसको पढ़ने से कई सारे लाभ होते हैं।
- पुरानी पेपर पढ़ने से इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में समझ में आता है कि पिछले साल किस विषय से कितने प्रश्न पूछे गए थे।
- पुरानी पेपर पढ़ने से आपको टाइम मैनेजमेंट का पता चलता है और किसी प्रश्न को करने में कितना समय लगने वाला है उसका अंदाजा लग जाता है।
- यदि आप प्रत्येक दिन पुराने पेपर हल करते हैं तो इससे आपकी प्रश्नों को हल करने की स्पीड बढ़ जाती है। जिससे कम समय में आप ज्यादा प्रश्न हल कर पाते हैं।
- पुरानी पेपर में दिए गए कई ऐसे सवाल होते हैं जो आने वाली परीक्षा में भी देखने को मिल जाते हैं।
- पुरानी पेपर को हल करने की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे हमें यह अंदाजा लग जाता है कि किस टॉपिक पर हमें ज्यादा ध्यान देना है।
DSSSB TGT Qualification
- आवेदन के लिए ग्रेजुएशन में 45% होने चाहिए।
- BEd डिग्री वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा उम्मीदवार का CTET Paper 2 qualify होना चाहिए।
DSSSB TGT Exam Pattern
- इसकी परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस आएंगे जिसमें Part A और Part B शामिल होंगे।
- इसके Part A में समान विषय के प्रश्न पूछे जाएंगे और Part B में पोस्ट संबंधित विषय के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इसका Part A और Part B दोनों 100-100 मार्क्स का होगा।
- पूरा पेपर 2 घंटे के अंदर करना होगा।
- यदि किसी का गलत उत्तर दिया तो 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Parts | Subjects | Question | Marks |
---|---|---|---|
Part A | General Awareness General Intelligence & Reasoning Ability Arithmetical & Numerical Ability Hindi Language English Language & Comprehension | 20 20 20 20 20 | 20 20 20 20 20 |
Part B | Subject Concerned | 100 | 100 |
TOTAL | 200 | 200 |
DSSSB PGT Exam Pattern
DSSSB PGT का पेपर दो sections में होता है जिसके पहले section में General Questions आते हैं और दूसरे section में Specified Subject Questions रहते हैं।
- इसका (section-1) 100 मार्क्स का होता है और (section-2) 200 मार्क्स का होता है।
- DSSSB PGT का पूरा पेपर 300 क्वेश्चन और 300 अंक का आता है।
- प्रश्नों को करने के लिए विद्यार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
Parts | Subjects | Question | Marks |
---|---|---|---|
Part A | General Awareness General Intelligence & Reasoning Ability Arithmetical & Numerical Ability Hindi Language English Language & Comprehension | 20 20 20 20 20 | 20 20 20 20 20 |
Part B | Subject Concerned | 200 | 200 |
TOTAL | 300 | 300 |
Conclusion
आखरी में बस हम आपको यही कहना चाहेंगे कि जितने भी छात्र हैं जो डीएसएसएसबी टीजीटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वह ऊपर दिए गए DSSSB Previous Year Question Paper with Answer को जरुर डाउनलोड करें और परीक्षा आने तक उन्हें नियमित रूप से पढ़ते रहे।
इसी के साथ अगर किसी विद्यार्थी का कोई प्रश्न हो या फिर किसी और परीक्षा के प्रीवियस ईयर पेपर की पीडीएफ चाहिए हो तो नीचे कमेंट करके मांग सकते हैं।