Business Ideas in Hindi : जाने 12 महीने चलने वाले बिजनेस कौन से है ?

  • Post author:
You are currently viewing Business Ideas in Hindi : जाने 12 महीने चलने वाले बिजनेस कौन से है ?

आज के समय में जॉब मिल पाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है तो ऐसे में लोग बिजनेस करने की तरफ ज्यादा भाग रहे हैं। जिसमें वह चाहते हैं कि उनको भी कोई New Business Ideas मिले जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस हो और आगे चल कर अच्छी सफलता दे।

अगर देखा जाये तो काफी सारे बिजनेस है जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। लेकिन यहां हम उन बिजनेस की बात करेंगे जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस होगा। जिसे सर्दी, गर्मी, बरसात किसी भी मौसम में किया जा सके और वह बिज़नेस 365 दिन चलने वाला बिजनेस हो। ऐसे में जो सबसे ज्यादा नाम निकल कर आता है वह चाय की दुकान, किराना दुकान, रेस्टोरेंट, कपड़े की दुकान इन सब का ही है।

लेकिन इसके अलावा भी ऐसे New Business Ideas है जिन्हें कम लागत में भी शुरू किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं मात्र 5000 से शुरू होने वाले बिजनेस की जिसे आप अपने घर से भी कर सकते हैं। यदि दुकान लेकर शुरू करते हैं फिर उसमें लागत थोड़ी सी बढ़ सकती है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन कौन सा है ? New Business Ideas in Hindi

कुछ ऐसे बिजनेस होते हैं जो केवल सीजन या फेस्टिवल में ही चलते हैं लेकिन उसके अलावा भी कई New Business Ideas ऐसे हैं जिन्हें 12 महीने किया जा सकता है।

चाय की दुकान ( Chai Shop Business ) – Small Business Ideas in Hindi

चाय एक ऐसी चीज है जिसे पूरे भारत के लोग पीना पसंद करते हैं और अगर ऐसे में आप एक छोटी सी चाय की दुकान खोल लेते हैं। तो उसके चलने की ज्यादा संभावना बन जाती है। चाय का बिजनेस आप या तो खुद का एक छोटा सा स्टाल लगा कर शुरू कर सकते हैं या फिर अगर आपके पास पैसे हैं तो फिर आप छोटी सी दुकान भी खोल सकते हैं।

( Chai Shop Business ) - Small Business Ideas in Hindi

चाय की दुकान में लागत कितनी लगेगी।

अगर एक छोटे स्तर पर चाय का बिजनेस खोलना चाहते हैं तो उसके लिए करीब 5000 से 10000 तक की लागत लग सकती है।

चाय की दुकान में ग्राहक कैसा आकर्षित करें ?

सिर्फ दुकान खोल लेना ही काफी नहीं होता बल्कि बिजनेस चलाने के लिए लोगों को आकर्षित भी करना होता है। तो चाय की दुकान खोलने के बाद आप कैसे कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करे आइये जानते है।

  • किसी त्यौहार पर आप चाय मुफ्त दे सकते हैं।
  • चाय के साथ एक combo जरूर चलाएं (जैसे चाय-समोसा, चाय-बिस्कुट, चाय-बन मक्खन)
  • अपने कस्टमर से प्यार से बात करें जिससे वह आपकी दुकान पर दोबारा आना पसंद करें।

सब्जी का बिजनेस ( Sabzi Business ) – Village Business Ideas in Hindi

सब्जी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे 365 दिन किया जा सकता है क्योंकि जाहिर सी बात है सब्ज़ी की आवश्यकता सबको हर दिन पड़ती है। ऐसे में यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

( Sabzi Business ) - Village Business Ideas in Hindi

सब्जियों और फलों के बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी नहीं है की आपके खेत होने चाहिए बल्कि आप सब्जियों को अच्छे दाम पर बाजारों से या फिर सीधा किसानों से खरीद कर शहर में बेच सकते हैं।

सब्जी के बिजनेस में कितनी लागत लगती है ?

एक सब्जी की दुकान शुरू करने में कितनी लागत आ सकती है तो यह ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको हर दिन नई और ताजा सब्जियों की आवश्यकता पड़ेगी। तो अगर आप एक छोटे से ठेले से शुरुआत करते हैं। तो कुल मिलाकर 3000 से 4000 तक का खर्चा आ सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे आप एक छोटी सी दुकान भी डाल सकते हैं।

टिफिन सर्विस का बिज़नेस ( Tiffin Services Business ) – New Business Ideas in Hindi

अगर आप घर से चलने वाला बिजनेस की तलाश कर रहे हैं तो टिफिन सर्विस से अच्छा और कोई बिजनेस नहीं हो सकता है। यह ऐसा बिजनेस है जिसे महिलाएं अपने घर से ही शुरू कर सकती है।

( Tiffin Services Business ) - New Business Ideas in Hindi

अक्सर बच्चे अपने घर से दूर जाकर शहर में पढ़ाई करते हैं या फिर जॉब करते हैं। तो ऐसे में उनके पास समय न होने के कारण उनके पास खाने की काफी ज्यादा समस्या रहती है और साथ ही घर का स्वादिष्ट खाना भी नहीं मिल पाता है। तो ऐसे में टिफिन सर्विस शुरू करके आप उनकी जरूरत को पूरा कर सकती है।

टिफिन सर्विस बिजनेस में अगर आप 10 टिफिन भी डिलीवर करती है और एक टिफिन ₹60 का रखती हैं तो महीने का आप 18000 तक कमा सकती हैं।

नाइ की दुकान ( Saloon Business ) – Business Ideas in Hindi

हेयर सलून एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा चलता रहेगा यहां पर ग्राहक आते ही रहेंगे। एक हेयर सलून शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छी जगह होनी चाहिए, कुर्सी होनी चाहिए, अच्छा इंटीरियर डिजाइनिंग होना चाहिए और बाकी saloon के सारे टूल्स होने चाहिए। हेयर saloon में आपको हेयर कटिंग, शेविंग, ट्रीमिंग, फेशियल जैसी सर्विस देनी होती है।

( Saloon Business ) - Business Ideas in Hindi

नाइ की दुकान शुरू करने में कितनी लागत लगेगी।

एक हेयर सलून खोलने के लिए कम से कम 15000 से 20000 तक का खर्चा आ सकता है वहीं अगर आप एक बड़ी दुकान खोलते हैं। तो एक से डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आ सकता है जिसमें आपका (शॉप रेंट, फर्नीचर, बिजली बिल, टूल्स, इंटीरियर डिजाइन, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स) इत्यादि शामिल होंगे।

किराने की दुकान ( Kirana Store Business ) – Best Business Ideas in Hindi

किराना की छोटी से छोटी दुकान ही क्यों न हो वह 12 महीने चलती है। क्योंकि यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी लोगों को आए दिन जरूरत पड़ती है। किराना की दुकान में छोटी से लेकर बड़ी हर प्रकार की खान पान की चीजे मिलती है। जैसे – दाल, चावल, दूध, सब्जी, मसाला, आटा इत्यादि। इसलिए ग्राहको को दुकान पर रोज जाना पड़ता है।

( Kirana Store Business ) - Best Business Ideas in Hindi

यदि आप गांव में रहते हैं तो किराने की दुकान खोल सकते हैं क्योंकि यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। अगर एक छोटे स्तर पर भी किराने की दुकान खोली जाए तो आपके पास लख रुपए तक होने चाहिए जिससे दुकान की सामग्री और बाकी बिल चुका सके। शुरुआती समय में आप इस दुकान से महीने का 25000 से 30000 तक कमा पाएंगे और बाकी जैसे-जैसे धंधा सही चलता रहेगा तो आप इससे भी ज्यादा कमा पाएंगे।

दूध की डेरी ( Milk Dairy ) – Village Business Ideas in Hindi

अगर आप गांव के निवासी हैं और गांव में कोई बिजनेस करने का सोच रहे हैं जिसको करने में आसानी भी हो और कोई लागत भी न लगे तो ऐसे में आप मिल्क डेरी खोल सकते हैं।

( Milk Dairy ) - Village Business Ideas in Hindi

गांव में अक्सर हर किसी के पास गाय, भैंस होती है तो ऐसे में आप अपने आप से ही इनका दूध निकाल कर बेच सकते हैं। धीरे-धीरे जैसे ही आपके ग्राहक बनते जाएं उसके बाद आप दूध के साथ-साथ पनीर, मट्ठा जैसी चीज भी बेचना शुरू कर सकते हैं। ऐसे ही आप एक छोटी सी डेरी खोल कर बड़े स्तर पर डेरी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। डेरी खोलने और बाकी प्रक्रिया को करने में कम से कम दो-तीन लाख रुपए का खर्चा हो सकता है।

आटा चक्की ( Aata Chakki ) – Small Business Ideas in Hindi

गांव में आज भी कहीं जगह आटा चक्की लगी हुई है यहां तक की शहरों में भी कई जगह आटा चक्की का इस्तेमाल होता है।

( Aata Chakki ) - Small Business Ideas in Hindi

गांव में लगभग हर इंसान खेती करता है जिसमें वह अपने खेतों में अनाज का उत्पादन करते हैं। और ऐसे में लोग भी गेहूं, दाल और बाकी अनाज का आटा बनवाकर खाने को ज्यादा शुद्ध मानते है।

आटा चक्की शुरू करने में कितना खर्चा आता है ?

एक आटा चक्की व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको आटा चक्की खरीदनी पड़ती है। अगर आप 2 हॉर्स पावर की आटा चक्की खरीदनी चाहते हो तो उसकी कीमत लगभग 15000 से लेकर 50000 तक की रहती है। इसी के साथ इसकी कीमत इसके हॉर्स पावर पर भी निर्भर करती है।

बाकी आटा चक्की मशीन के साथ-साथ बाकी खर्च भी होते हैं जैसे मशीन को लगाने के लिए जगह होनी चाहिए, बिजली बिल, मशीन मेंटेनेंस इसके अलावा बड़े स्तर के लिए छोटे विक्रेताओं के साथ भी व्यवसाय संबंध बना सकते हैं। आटा चक्की बिजनेस शुरू होने के बाद आप महीने का लगभग 30000 से लेकर 50000 रुपए तक कमा सकते हैं।

अचार का बिज़नेस ( Achar Business ) – Village Business Ideas in Hindi

जब तक भारत में खाने के साथ अचार न हो तो खाना खाने का मजा ही नहीं आता है। अचार खाने में स्वाद ले आता है ऐसे में अचार की बिक्री भी काफी ज्यादा मात्रा पर होती है। और न ही केवल भारत में बल्कि बाहर विदेश में भी अचार को इंपोर्ट किया जाता है।

( Achar Business ) - Village Business Ideas in Hindi

ऐसे में आप अपने घर से ही अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जहां पर आप आम का अचार, नींबू का अचार, मिर्च का अचार और तरह-तरह के अचार बनाकर बेच सकते हैं। धीरे-धीरे आप या तो एक दुकान भी खोल सकते है या फिर अपने अचार बनाकर उसको एक ब्रांड देकर शहर में भेज सकते हैं।

अचार का बिजनेस शुरू करने के लिए 5000 तक का खर्चा आ सकता है और शुरुआती समय में आप अचार बेचने के लिए इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं या फिर दूसरी दुकानों के साथ बात करके अपने अचार को बिकवा सकते हैं।

New Business Ideas List

New Business Ideas in Hindi
Chai Shop
Sabzi Business
Tiffin Services
Saloon Business
Kirana Business
Gym Business
Tution at Home
Aggarbatti Business
Papad Business
Food Business
Beauty Parlor

निष्कर्ष

आज का हमारा Business Ideas in Hindi का यह आर्टिकल बिजनेस के बारे में था जिसमें हमने 12 महीने चलने वाला बिजनेस (12 mahine chalne wala business) कौन कौन से हैं उसके बारे में जाना। जिसमें कई ऐसे New Business Ideas शामिल थे जिन्हें कम लागत में किया जा सकता हैं और महिलाएं भी अपना योगदान दे सकती है। यदि आपको ऐसे और बिजनेस आइडिया के बारे में जानना हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। में एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हूँ। और मुझे ब्लॉग लिखना पसंद है।

Leave a Reply