Ram Mandir Prasad Fraud : राम मंदिर के नाम पर बिक रहे नकली प्रसाद को लेकर नया मामला सामने आया है जहां पर Amazon पर राम मंदिर प्रसाद को बेचा जा रहा था दरअशल अमेजॉन के ऊपर कुछ सेलर ने राम मंदिर प्रसाद के नाम पर मिठाईयां बेचना शुरू कर दी थी जिससे लोग उसको राम मंदिर प्रसाद समझकर ऑर्डर कर सकें।
राम मंदिर प्रसाद फ्रॉड के अलावा ऐसे कई और इसके फ्रॉड है जो राम मंदिर के नाम पर चल रहे हैं। लेकिन यहां अमेजॉन पर राम मंदिर प्रसाद बोलकर बेचीं जा रही मिठाइयों का जो नया मामला निकाल कर आया है। इसके खिलाफ केंद्रीय कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी ने अमेजॉन को एक नोटिस जारी किया है। जहां पर कहां गया है कि जल्द से जल्द अमेजॉन पर बिक रही राम मंदिर के नाम पर जितनी भी मिठाइयां हैं उनको हटा दे अतः ऐसा न करने पर कारवाई भी की जा सकती है।
Ayodhya Ram Mandir Prasad Fraud in Amazon
नकली प्रसाद बिकने के तहत CCPA ने एक नोटिस जारी किया है जिसके तहत CCPA अमेजॉन से 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा था और कोई कार्रवाई न होने पर कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट के तहत सख्त कारवाई की जा सकती है ऐसी चेतावनी भी दी थी। इस कार्रवाई को कॉरपोरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की शिकायत पर शुरू किया गया है।
क्या है अमेज़न का जवाब
CCPA के द्वारा नोटिस जारी होने पर अमेज़न ने बयान दिया है कि इन सभी लिस्टिंग करने वाले सेलर के खिलाफ कार्रवाई करी जा रही है।
कौन-कौन से scam चल रहे हैं
सिर्फ यही नहीं बल्कि ऐसा और भी स्कैम्स है जो राम मंदिर के नाम पर चल रहे हैं। लोगों को लूटने के लिए स्कैमर्स ने राम मंदिर को एक जरिया बना लिया है। और लोगों की आस्था और भक्ति का इस्तेमाल करके कई सारे स्कैम्स कई सारे अलग-अलग तरीके से मंदिर के नाम पर पैसे लूटे रहे है। देखते हैं कि मंदिर के नाम पर कौन-कौन से scam हो रहे हैं।
स्कैमर्स यूजर्स के फोन पर एक QR कोड भेज रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि यह QR कोड राम जन्म भूमि ट्रस्ट के द्वारा भेजा गया है। और इस QR कोड के जरिए लोगों को दान करने के लिए कहा जा रहा है। तो अगर आपको भी किसी
प्रकार का कोई QR कोड आया है और राम मंदिर दान के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। तो सतर्क रहे क्योंकि अथॉरिटी ने साफ कह दिया है कि इस प्रकार का कोई भी डोनेशन किसी से भी लेने की कोई भी योजना जारी नहीं की गई है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए VIP एक्सेस पाने के लिए scammer लोगों को मैसेज भेज रहे हैं और इस मैसेज में व्हाट्सएप पर एक apk फाइल भेजी जा रही है। जिसको डाउनलोड करने पर यूजर का फोन हैक हो जा रहे है।
यह भी पढ़े :