लोगों को ऐसा लगता है कि सिर्फ शहर में रहकर ही बिजनेस किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। गांव में रहकर भी आप बहुत अच्छा और ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कर सकते हैं। आज का हमारा आर्टिकल भी Village Business Ideas in Hindi के ऊपर होने वाला है। यहाँ पर हम सबसे कम लागत में और ज्यादा प्रॉफिट देने वाले बिज़नेस के बारे में बताएँगे।
अगर आप इन Village Business Ideas in Hindi में से किसी भी बिजनेस को शुरू करते हैं। तो महीने का 20 से ₹30 हज़ार आसानी से कमा सकते हैं। गांव में रहकर आप दो तरीके से बिजनेस कर सकते हैं पहला जो घर पर रहकर किया जा सकता है और दूसरा रेंट पर कमरा लेकर शुरू कर सकते हैं।
यहां तक गांव की महिलाएं भी बिज़नेस कर सकती है जिन्हे कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है। केवल अपने घर से ही मात्र 5000 – 10000 रूपए में बिजनेस शुरू करके लाखो कमा सकती है। लेकिन उसके लिए उन्हें New Business Ideas in Hindi के बारे में जानना होगा। और यह जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
Village Business Ideas in Hindi – गांव में चलने वाले व्यापार।
बिजनेस शुरू करने से पहले यह जरूर पता होना चाहिए की कौन सा बिजनेस करना आज के समय में ज्यादा फायदेमंद रहेगा। और गांव में कई ऐसे बिजनेस है जो ज्यादा लोग नहीं कर रहे हैं।
अधिकतर ज्यादातर लोग डेरी का बिजनेस, सब्जी का बिजनेस, किराना दुकान, मेडिकल शॉप यही सब खोल कर बैठे है। लेकिन इसके अलावा भी गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ? उसी के बारे में नीचे विस्तार में बताया गया है।
CSC Centre – Online Business Ideas in Hindi
आपने अपने गांव के पास देखा होगा कि एक CSC Centre जरूर खुला होता है। जहां पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाये जाते हैं। इसके साथ फोटोकॉपी, टिकट बुकिंग, फॉर्म भरने का काम भी रहता है। इसको खोलने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए। और qualification में 10th या 12th पास होना जरुरी है क्योकि इसमें पढाई और लिखाई का काम रहता है।
Coaching Centre – Small Business Ideas in Hindi
पहले ऐसा होता था कि गांव के बच्चे ज्यादा पढ़ नहीं पाते थे। लेकिन आज के समय में हर एक गांव का बच्चा स्कूल जाता है और साथ में वह कोचिंग सेंटर में भी पढ़ना चाहता है। तो यहां पर आप गांव में रहकर क्लास 1 से क्लास 12th तक की कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं। क्योंकि हर मां-बाप अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे और इसीलिए मैंने कोचिंग सेंटर को Best Village Business in Hindi की लिस्ट में शामिल किया है।
यहां पर आप दो प्रकार की कोचिंग खोल सकते हैं Subject Wise Coaching और Class Wise Coaching गांव में कोचिंग सेंटर खोलने के लिए एक कमरा होना चाहिए, बच्चों के बैठने के लिए बेंच और पढ़ाने के लिए जरूरी सामान होना चाहिए।
Coaching Centre Opening Cost कोचिंग सेंटर खोलने में कितना खर्चा होता है ?
बच्चों के बैठने और पढ़ने के लिए ब्लैक बोर्ड वगेरा लाना होगा और यह सब लाने में लगभग आराम से 20 हजार तक का खर्चा आ सकता है जिसमें कोचिंग का पूरा सामान, कमरे का रेंट, बिजली का बिल सब कुछ निकल जाएगा।
Coaching Centre Profit – कोचिंग सेंटर में कितनी कमाई होती है ?
एक उदाहरण के अनुसार, यदि कोचिंग में 50 बच्चे हैं हर बच्चे से 1000 रुपए ले रहे हैं तो महीने का 50,000 हुआ। इसमें खर्च निकालकर महीने का 20 से 30 हज़ार रुपय आप कमा सकते हैं।
Mobile Repairing & Recharge Shop – Village Business Ideas in Hindi
गांव में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप का बिजनेस करना सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। ऐसा मैंने इसलिए कहा है क्योंकि आज भी गांव में बहुत लोग ऑनलाइन पेमेंट करने से डरते हैं। ऐसे में वह अपने मोबाइल रिचार्ज करने के लिए दुकान पर ही जाते हैं।
इसी के साथ अगर आप मोबाइल रिपेयर का भी काम करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको रिपेयरिंग आनी चाहिए, और मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स 6 महीने का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 6 हज़ार से लेकर 10 या 15 हज़ार हो सकती है या फिर आप मोबाइल रिपेयरिंग के लिए किसी को अपनी दुकान पर काम करने के लिए रख सकते हैं।
Mobile Repairing Shop Opening Cost – मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलने में कितना खर्चा होगा ?
मोबाइल रिपेयरिंग के लिए आपको रिपेयरिंग सामान तो खरीदने होंगे जैसा – स्क्रू ड्राइवर, सोल्डरिंग आयरन, और वोल्टेज मीटर आदि। जो कि यह सभी सामान लगभग 10 से 15000 तक के बजट में आ जाएंगे। इसके अलावा दुकान का रेंट, बिजली का बिल यह सब भी देना होगा।
Mobile Repairing Shop Profit – मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में कितनी कमाई होती है ?
मोबाइल रिपेयरिंग के बिजनेस में काफी ज्यादा प्रॉफिट होता है। जैसे उदाहरण के तौर पर देखे तो एक मोबाइल कवर ₹20 का आता है उसे 80 से ₹100 का बेचा जाता है। गांव में मोबाइल रिपेयर बिजनेस कैसे चलाया जाए किस तरीके से ज्यादा ग्राहक आएंगे यह सभी बाते जानने के लिए हमें कमेंट करें।
Beauty Parlour Business – Best Business Ideas in Hindi
अगर बात करें लेडिस के लिए गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तो आप अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकती है, जिसे घर से भी चला सकती हैं।
गांव में एक अच्छा और सस्ता ब्यूटी पार्लर बहुत कम देखने को मिलता है। जिसकी वजह से महिलाओं को शहर जाना पड़ता है। इसीलिए इसमें कंपटीशन कम है और ऐसे में घर से इसकी शुरुआत करके आप काफी कम समय में अच्छा पैसों कमा सकते है।
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए शुरुआती समय में करीब 20,000 से 50,000 का खर्चा करना होगा। जिसमें सारा समान आ सके।
Achaar Business – New Business Ideas in Hindi
गांव की अधिकतर महिला इस गांव के बिज़नेस को कर सकती है। आप गांव में रहकर अपने घर से ही अचार बनाना शुरू करके उसे शहरों में या फिर विदेश में भेज कर अच्छा मुनाफा कामा सकते हैं।
क्योंकि घर के बने हुए अचारो में एक अलग ही स्वाद होता है। जो फैक्ट्री में बने अचारो में नहीं होता। आप आचार ज्यादा मात्रा में बना कर किसी भी retailer को बेच सकते है।
Tent House Business – Best Business Ideas in Hindi
गांव में कोई भी फंक्शन हो उसको बड़े धूमधाम से बनाया जाता है और ऐसे में आप टेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वैसे भी टेंट की आवश्यकता शादी, बर्थडे पार्टी, सालगिरह इन सब जगह पढ़ती ही है।
टेंट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको (बॉस, पाइप, लाइट्स, कुर्सियां इत्यादि) सामानो का इंतजाम करना पड़ेगा।
Tent House Business Opening Cost – टेंट हाउस बिज़नेस शुरू करने कितना खर्चा आएगा ?
टेंट हाउस बिज़नेस को शुरू करने में कितनी लागत लगेगी तो अगर आप छोटे स्थान के लिए इंतजाम करना चाहते तो एक से 1. 5 लाख रुपए और यदि आप बड़े स्थान के लिए इंतजाम करते हैं जिसके लिए ज्यादा सामान लगेगा तो 5 से 10 लख रुपए का भी खर्चा आ सकता है।
Tent House Business Profit – टेंट हाउस बिज़नेस में कितनी कमाई होती है?
टेंट हाउस बिज़नेस में कितना प्रॉफिट हो सकता है तो शुरुआती समय में गांव में अगर आप किसी बर्थडे या शादी जैसे फंगसन के लिए टेंट लगाएंगे तो 20 से 25000 हज़ार रुपय आराम से मिल सकता है।
Saloon Business – Small Business Ideas in Hindi
हेयर कटिंग का एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा चलता रहेगा और कभी भी खत्म नहीं होगा। अगर आप गांव में हेयर सैलून खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हेयर कटिंग आनी चाहिए। इसके लिए आप कहीं से कोर्स कर सकते हैं या फिर किसी को काम हेयर कटिंग करने के लिए रख सकते हैं।
लेकिन गांव में भी बहुत ज्यादा हेयर सैलून हो चुके तो अपने हेयर सैलून में ज्यादा कस्टमर लाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा –
- शुरुआत में प्राइस ज्यादा न करें।
- सबसे ज्यादा ध्यान अपने सैलून के इंटीरियर पर रखें क्योंकि जितना अच्छा सैलून दिखेगा उतने ज्यादा लोग आएंगे।
- अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस दें।
Saloon Shop Opening Cost – सलून शॉप खोलने में कितना खर्चा होगा?
अगर आप एक अच्छा सैलून खोलना चाहते हैं तो सब कुछ मिलाकर एक लाख तक का खर्चा आ सकता है। जिसमें किराय पर दुकान, सैलून का सारा सामान, चेयर शामिल होंगी। यदि एक लोकल दुकान खोलना चाहते हैं तो कम खर्च आ सकता है।
Saloon Shop Profit – सलून शॉप में कितनी कमाई होती है ?
प्रॉफिट की बात करें तो एक व्यक्ति के बाल काटने का ₹50 लेते हैं। यदि दिन के 10 कस्टमर आ गए तो ₹500 हुआ और महीने के 15000 रूपए हुए। इसके अलावा अगर शेविंग, फेशियल या कुछ और करवाते हैं तो उसका अलग पैसा होता है।
Best Village Business Ideas for Women
गांव में जो कम पढ़ी लिखी महिलाएं हैं अगर वह घर बैठकर कोई बिजनेस करना चाहती है तो गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस में बहुत विकल्प आते है। जो कम लागत के साथ शुरू किया जा सकते हैं। आईए देखते हैं गांव की महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है –
- अगरबत्ती बनाने का बिजनेस।
- मेहंदी लगाने का बिजनेस।
- पापड़ बनाने का बिजनेस।
- सिलाई बुनाई का बिजनेस।
- सारी में फोल लगाने का बिजनेस।
Conclusion –
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ऐसे Village Business Ideas in Hindi के बारे में बताया है। जो कम समय में और कम लागत के साथ शुरू किये जा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी विलेज बिजनेस आइडिया के बारे में अगर आपको संपूर्ण जानकारी चाहिए (कि कैसे बिजनेस को शुरू करना है, कहां से सामान खरीदना है इत्यादि) तो उस बिजनेस का नाम नीचे कमेंट में जरूर बताएं।