जैसे कि सबको पता है कि वैलेंटाइन का हफ्ता चल रहा है ऐसे में शाहिद कपूर और कृति सैनॉन की नई मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। जिसकी कहानी एक इंसान और रोबोट के बीच की लव स्टोरी पर आधारित है। ऐसे में जिन्होंने अभी तक मूवी नहीं देखी है उनके लिए Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review के बारे में भी जानना जरूरी है।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 9th फरवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है। जिसकी कहानी अयान और शेफरा की होने वाली है जहा अयान यानी अपना शायद कपूर शेफरा रोबोट से गलती से प्यार कर बैठते है। और उसके बाद किस तरीके से कहानी मोड़ लेती है, क्या-क्या प्रॉब्लम झेलनी पड़ती है और किस तरीके से शाहिद कपूर खुद को अन प्रॉब्लम से निकलता है यह सब इस मूवी में देखने को मिलने वाला है।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Story
अगर आप इस वैलेंटाइन अपने साथी के साथ मूवी को देखने का प्लान बना रहे हैं तो तेरी बातों में उलझा जिया एक अच्छी मूवी साबित हो सकती है। तेरी बातों में उलझा जिया एक लव स्टोरी मूवी है जिसके निर्देशक ने इसे एक रोबोटिक अंदाज़ में दिखाया है।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Film की शुरुआत शाहिद कपूर से होती है जिनका नाम इस मूवी में अयान अग्निहोत्री है। जो एक कंपनी में प्रोगामर है जिसका काम रोबोट बनाने का है। अग्निहोत्री का परिवार उसकी शादी को लेकर काफी ज्यादा फोर्स करता है। लेकिन अयान अपने कुछ काम के सिलसिले से अमेरिका चला जाता है और वहां पर उसकी मुलाकात शिफरा नाम की लड़की से होती है और अयान उस लड़की को अपना दिल दे बैठता है।
लेकिन मजा तब आता है जब अयान को यह पता चलता है की शिफरा एक लड़की नहीं बल्कि रोबोट है। ऐसे में अयान अपनी फैमिली से शिफरा को मिलाता है और किस तरीके से एक रोबोट इस फैमिली के साथ मिलती है और कैसे शाहिद कपूर इन सब सिचुएशन को हैंडल करता है यह सब आपको मूवी देखने को मिलेगा।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Movie कुछ लोगों को बहुत अच्छी लगी लेकिन कुछ लोग इस मूवी से निराश हुए। इस मूवी में इंसान और रोबोट के बीच रोमांस दिखाया गया है। इसी के साथ एक चीज लोगों को इस मूवी में काफी ज्यादा पसंद आई है। जहां पर शाहिद कपूर को जब पता चलता है की कृति एक रोबोट है फिर भी उनकी वह फिलिंग्स उस रोबोट के लिए ही रहती है।
इसके अलावा दर्शकों को कृति सैनॉन की एक्टिंग बहुत ही कमाल की लगी जिस तरीके से उन्होंने उस रोबोट के किरदार को निभाया है वह देखकर लोगों को काफी ज्यादा अच्छा लगा। साथ ही स्टोरी को लेकर बात करें तो एक नए कांसेप्ट के साथ कहानी को दिखाया गया है। जिसमे एक इंसान और एक रोबोट की लव स्टोरी को दर्शाया गया है।
इसी के साथ शाहिद कपूर के डांस स्टेप्स आपको इस मूवी में काफी टाइम बाद देखने को मिलेंगे और वहीं अगर कॉमेडी की बात करें तो काफी ज्यादा एंटरटेनमेंट इस मूवी में मिलने वाला है। जहां पर बाकी के किरदारों ने भी अपना अच्छा परफॉर्मेंस दिया है।
पुरे 2:23 घंटे की मूवी आपको अपने में उलझा के रखेगी और इसके डायलॉग आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगे। साथ ही कुछ समय के लिए मूवी थोड़ा सा बोर भी कर सकती है। लेकिन बाद में मूवी जो प्लाट और सस्पेंस पकड़ेगी वहां से आपको मजा आना शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा इस मूवी के अंत में यह भी बता दिया गया है कि इसका दूसरा पाठ आ सकता है। अब देखना यह है कि क्या हमें तेरी बातों में उलझा जिया का दूसरा पाठ कब तक देखने को मिलेगा।
मूवी में दिखेगा एक कैमियो
यह फिल्म आपको अंत तक जजोड़े रखे रहेगी। जहां पर इसका climax जबरदस्त देखने को मिलेगा। इसी के साथ एक बेहतरीन कैमियो भी आपको इस मूवी में देखने को मिलने वाला है। कैमियो किसका होगा और उस कैमियो में क्या होने वाला है। यह आपको पिक्चर देखकर ही पता चलेगा।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Cast
तेरी बातों में उलझा जिया के स्टार कास्ट में मुख्य किरदार में शाहिद कपूरऔर कृति सैनॉन दिखाई देंगे। जिसमें इन दोनों का नाम अयान और शिफरा है।
इसके अलावा धर्मेंद्र जी का भी एक छोटा सा रोल देखने को मिलने वाला है और साथ में डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी जैसे किरदार भी मूवी में नजर आएंगे।
तेरी बातों में उलझा जिया के डायरेक्टर कौन है
इस वैलेंटाइन हफ्ते रिलीज हुई रोबोटिक लव स्टोरी मूवी तेरी बातों में उलझा जिया के डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह है। जिन्होंने बबली बाउंसर और ट्रैप्ड जैसी मूवी को भी डायरेक्ट किया है।
सेंसर बोर्ड ने हटाए थे सीन
हम आपको बता दे की तेरी बातों में उलझा जिया रिलीज होने से पहले ही संसार बोर्ड ने इसमें से कुछ सीन को हटा दिए थे। तेरी बातों में उलझा जिया में कुछ ऐसे किसिंग सीन थे जिसके ऊपर sensor board ने कैची चला दी थी। इसके बाद अब इस मूवी का रन टाइम 2 घंटा 23 मिनट कर दिया गया है। इसके अलावा इस मूवी में कुछ ऐसे शब्द भी थे जिसको sensor board ने बदलने को भी कहा था।
यह भी पढ़े :