यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए चार स्टेप में सिलेक्शन किया जाएगा।

Stage 1 – Written Exam

सबसे पहली स्टेज में आपका रिटेन एग्जाम होगा जिसे OMR sheet पर करना होगा। इस स्टेज में विद्यार्थी को क्वालीफाइंग मार्क्स लाने होंगे।

जो स्टेज 1 क्लियर कर लेंगे उनका अगले राउंड में डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।

Stage 2 – Document Verification

तीसरा राउंड फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट का होगा जहां पर बताई गई हाइट और चेस्ट की मेजरमेंट होगी।

Stage 3 – PET

Stage 3 – PET

आखिरी स्टेज में Physical Efficiency Test होगा जिसमें आवेदक की रनिंग करवाई जाएगी।

Stage 4 – PST

Stage 4 – PST

– 12th पास आउट छात्र अप्लाई कर सकते हैं। – डिप्लोमा/डिग्री वाले भी अप्लाई कर पाएंगे।

UP Police Constable Qualification

यूपी पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम पेपर 300 मार्क्स का आएगा।

एग्जाम पेपर में चार सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।

0.5 marks की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

UP Police Constable Vacancy 2024 में टोटल 60244 भर्ती निकली है