MG Comet EV जिसको देखकर नैनो की याद आती है क्योंकि इसको इतना कंपैक्ट बना दिया गया है जिसकी वजह से यह सबसे अलग लगती है।

MG Comet की रेंज की बात करें तो 230km की क्लेम रेंज है

यह कार 41 BHP की पावर और 110 Torque जेनरेट करती है। इसके अलावा इस कार में 12 इंच के व्हील है।

इस कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग देखने को मिलेंगे

इस कार में आपको LED Headlamps और Tail Lamp भी दी जाएगी।

keyless entry रहने वाली है और साथ में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी इसमें दिया गया है।

MG Comet EV Battery इसमें 17.3 kWh की बैटरी दी जाती है जिसको चार्ज करने में कम से कम 7 घंटे का समय लगता है यदि आप 3.3kwh का चार्जर इस्तेमाल करते हैं।

MG Comet EV Price अब इसकी प्राइस की बात करें तो यहां पर MG Comet EV Price in India 7.98 lakh से 9.98 लाख तक जाती है।

अगर आप मेगा सिटी में रहते हैं जहां पर ट्रैफिक ज्यादा है तो यह कार इस मामले में सबसे बेस्ट रहने वाली है। कंपैक्ट साइज के कारण ये कार ट्रैफिक से आसानी से निकल जाती है।