क्या आपका 12th या ग्रेजुएशन पूरा हो गया है और अब आप एमबीए करने का सोच रहे हैं लेकिन इस बात से परेशान है कि 12th के बाद और ग्रेजुएशन के बाद MBA Kitne Saal Ka Hota Hai ?
12th के बाद MBA Kitne Saal Ka Hota Hai इसकी बात करें तो 12th से लेकर एमबीए तक पूरे 5 साल का समय लगता है।
ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कितने साल का होता है ? अगर ग्रेजुएशन पूरा हो चुका है और उसके बाद एमबीए करना चाह रहे हैं तो आपको 2 साल का एमबीए कोर्स करना होगा।
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कितने साल का होता है? आपने जिस भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वह MBA करने में कोई भी मदद नहीं करेगी क्योंकि एमबीए में आपका एडमिशन ग्रेजुएशन की डिग्री के आधार पर लिया जाएगा। जिसको पूरा करने में 2 साल लगेंगे।
MBA लोग तभी करते हैं जब उनको बिजनेस से संबंधित आगे पढ़ाई करनी होती है या कोई बिजनेस करना होता है।
MBA करने के बाद अच्छी सैलरी वाली जॉब भी आसानी से मिल जाती है।
MBA एक Master Degree होती है।
MBA की value दूसरे Courses से काफी ज्यादा होती है।