अब अगर बात करी जाए  IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai उसके बारे में तो सातवें वेतन के अनुसार एक आईएएस ऑफिसर महीने का 56,100 तक की सैलरी पाता है।

आईएएस ऑफिसर की सैलरी 2.5 लाख तक भी जा सकती है। जो प्रमोशन के हिसाब से भड़ती रहती है।

IAS Ki Salary Per Month : 56,100 से 2.5 लाख तक भी जा सकती है।

IAS की सैलरी ग्रेड के द्वारा निर्भर कि जाती है।

आईएएस ऑफिसर उस पोस्ट पर कितने सालों से अपनी सर्विस प्रदान कर रहा है। उसकी सैलरी इस बात पर निर्भर होती है।

आईएएस की ट्रेनिंग के समय सैलरी मिलती है या फिर नहीं ? और अगर मिलती है तो वह कितनी होती है ? तो बता दे जी हां ट्रेनिंग के समय भी सैलरी दी जाती है।

IAS Training Period Salary Per Month : 2nd year training – 33000-35000/- IAS Training Period Salary Per Month : 3nd year training – 40000-45000/-

आईएएस अधिकारी जितने समय तक अपने कार्यालय में बने रहते हैं और जितनी उच्च पोस्ट पर जाते रहते हैं। उसी के आधार पर उनकी सैलरी में बदलाव होते रहते हैं।

जोइनिंग के समय से आईएएस अधिकारी की सैलरी से लेकर सबसे ऊंचे पद पर पहुंचने तक आईएएस सैलरी कितनी होती है उसकी संपूर्ण जानकारी के लिए Learn More बटन पर क्लिक करे।