यह कार टाटा को टक्कर देने वाली है इसके इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।

Citroen e C3 के डैशबोर्ड में 10.2 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिल जाएगी।

Citroen e C3 में पार्किंग सेंसर भी दिए है और सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग भी देखने को मिलेंगे।

Citroen e C3 Price इस कार की शुरुआती कीमत 11.61 लाख से 13 लाख तक की है।

Citroen e C3 Battery अगर इसकी पावर की बात करें 56BHP की पावर और 143NM का Torque मिलता है। वही एक बड़े 29.2kWh के बैट्री पैक के साथ यह कार आती है।

इस कार को 220V के साथ फुल चार्ज होने में 10.5Hr का समय लगता है।

वही डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ यह कार 10 से 80 परसेंट चार्ज सिर्फ 1 घंटे के अंदर हो जाती है।

 इसी के साथ इस कार पर 7 साल या फिर 1.4 लाख किलोमीटर तक की बैट्री वारंटी भी मिलती है।