जो छात्र अग्निवीर एयरफोर्स में आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क।
एयर फोर्स अग्निवीर भारती 2024 में उमीदवारो के सिलेक्शन के लिए 4 प्रक्रिया राखी जाएँगी। जिसमे written exam, Physical Test, Medical Test, Documentation Verification शामिल होंगे।
एक बार अगर उम्मीदवार अग्निवीर एयरफोर्स की पद पर सेलेक्ट हो जाता है तो हर साल उसको 30,000 सैलरी दी जाएगी लेकिन उम्मीदवार को इन हैंड सैलेरी ₹21,000 मिलेगी। लेकिन हर साल 10% सैलरी बड़ा कर दी जाएगी।
अग्निपथ एक डिफेंस भर्ती है तो यहां पर आपके पूरे साल में केवल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। यदि कोई आपातकालीन समस्या है या फिर स्वस्थ से संबंधित समस्या है तो उसके लिए छुट्टी ले सकते हैं।