Agniveer Airforce की भर्ती निकलने के बाद विद्यार्थियों के मन में यही सवाल आएगा कि अब अग्निवीर एयरफोर्स की तैयारी कैसे करें?
सभी बच्चे कोचिंग जाकर तैयारी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में घर रेहकर परीक्षा की तैयारी कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें उसके बारे में आगे बताया गया है।
– पढ़ाई करते समय नोट्स जरूर बनाते जाए और उन नोटिस में केवल पॉइंट-टू-पॉइंट चीज ही लिखें।
– पढ़ाई करने से पहले सिलेबस को देख ले और उसके आधार पर ही पढ़ाई शुरू करें।
– पेपर को अच्छी तरह समझने के लिए Airforce Agniveer Previous Year Paper in Hindi कुछ ज्यादा से ज्यादा हल करें।
– अग्नि वीर एयरफोर्स के पुराने पेपर के साथ-साथ इसके प्रैक्टिस क्वेश्चन पेपर को भी सॉल्व करके जाएं।
– जो सब्जेक्ट आपको आसान लगता है उसको पहले तैयार करें।
– जिस सवाल को हल करने में ज्यादा समय लग रहा है उसे पर ज्यादा वक्त व्यर्थ न करें।
– किसी भी एजुकेशन यूट्यूब चैनल की मदद से आप उनके मॉक टेस्ट देख सकते हैं।