यश की केजीएफ मूवी आने के बाद लोगों को इनकी केजीएफ 3 का बेसब्री से इंतजार है लेकिन 2024 और 2025 में Yash Upcoming Movies List 2024-2025 में ऐसे नाम भी शामिल है जिनके बारे में लोग नहीं जानते।
इनमें से सबसे पहला नाम निकाल कर आता है टॉक्सिक मूवी का जो कि हमें 2025 में देखने को मिलने वाली है
टॉक्सिक मूवी को गीतू मोहनदास डायरेक्ट करने वाली है जो कि कई कन्नड़ मूवीस को डायरेक्ट कर चुकी है
केजीएफ स्टार यश अपनी Upcoming Movie टॉक्सिक को लेकर 10 अप्रैल 2025 में आने वाले हैं।
टॉक्सिक मूवी की स्टोरी पूरी तरह कंप्लीट हो चुकी है इस मूवी की शूटिंग 2024 से शुरू कर दी जाएगी