केजीएफ के बाद अपने रॉकी भाई अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक में नजर आने वाले है। जहां पर इनका साथ बॉलीवुड की एक अभिनेत्रा देने वाली है। ऐसे में कौन बनेगी अपने केजीएफ भाई की हीरोइन ?
कौन होगी Toxic Movie की हिरोइन। हाल ही में फिल्मफेयर और इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह खबर निकल कर आई की Yash Upcoming Movie TOXIC में करीना कपूर नज़र आने वाली है।
इसी के साथ करीना कपूर की यह पहेली कन्नड़ फिल्म होने वाली है जहां पर वो यश का साथ देते हुए दिखाई देगी।
कौन है TOXIC MOVIE का डायरेक्टर ? खबरों के मुताबिक टॉक्सिक मूवी को गीतू मोहनदास डायरेक्ट करने वाली है जिन्होंने कई कन्नड़ मूवी को डायरेक्ट किया है और साथी यह एक अभिनेत्री भी है।
क्या होगी TOXIC MOVIE की कहानी ? टॉक्सिक की कहानी को लेकर काफी सवाल उठ रहे है की क्या रहने वाली है टॉक्सिक की कहानी। फिछले साल ही सितंबर 2023 में मार्क्स ने टॉक्सिक का वीडियो लॉन्च किया था। जहां पर फिल्म का टाइटल और यश का पोस्टर नजर आया था।
क्या होगी TOXIC MOVIE की कहानी ? पोस्ट के अनुसार यश ने मुंह में सिगार और हाथ में मशीन गन पकड़ी हुई थी। साथ में हैट पेहेन कर यश cowboy के रूप में नजर आ रहे थे।ऐसा कहा जा रहा है कि टॉक्सिक की कहानी ड्रग्स और गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।
क्या रहेगा करीना कपूर का किरदार ? अपनी बेबो इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है लेकिन अभी तक उनके रोल के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। यश के साथ करीना कपूर किस अंदाज में नजर आएंगे यह अभी भी राज़ है।