जानवी कपूर और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
टाइगर श्रॉफ की आने वाली मूवी में हमें वरुण धवन एक विलन के रोल में नजर आ सकते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि ‘डेडली’ एक Assassin’s Cinematic Universe की पहली मूवी होने वाली है।
डेडली फिल्म को ‘राज मेहता’ डायरेक्ट करने वाले हैं और इसकी कहानी अनुराग कश्यप के द्वारा लिखी जा रही है।
क्या है Assassin’s Cinematic Universe ? जिस तरीके से बॉलीवुड में सिनेमैटिक यूनिवर्स बढ़ता जा रहा है। जैसे YRF की Spy Universe और Rohit Shetty की Cops Universe इस तरह अब एक नया यूनिवर्स आने वाला है
क्या होगी Deadly Movie की कहानी ? फिलहाल के लिए ‘डेडली’ मूवी की स्टार कास्ट और टाइटल के बारे में ही बताया गया है। क्या रहने वाली है इसकी कहानी उसके ऊपर कोई भी चर्चा नहीं की गई है।
क्या होगी Deadly Movie की कास्ट ? डेडली की कास्ट में टाइगर श्रॉफ और जहान्वी कपूर को दिखाया जाएगा इसके साथ एक और एक्टर ‘डेडली’ में नजर आएंगे जो कि वरुण धवन होंगे जहा रिपोर्ट के अनुसार वह विलन के रोल में नजर आने वाले हैं।
कब देखने को मिलेगी Deadly Movie ? अभी के लिए फिलहाल डेडली मूवी आने में समय लग सकता है क्योंकि टाइगर श्रॉफ के साथ बाकी स्टार कास्ट भी अपनी अपकमिंग मूवीज को लेकर व्यस्त है।