Nothing Phone 2a भारत में 5 मार्च 2024 को लांच कर दिया गया है। जिसमें Mediatek Dimensity 720 pro प्रोसेसर दिया गया है

कैमरा की बात करें तो यहां 50MP के दो रेयर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा इस फ़ोन में मिलने वाला है।

अगर आप इस फोन के main और wide camera से वीडियो रिकॉर्डिंग करते है तो 4k 30FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। और सेल्फी कैमरा से 1080p 60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

अगर हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 6.7" FHD AMOLED डिस्प्ले इसमें दि गयी है। जिसमें 120 hz refresh rate भी है।

अब चले इसकी बैटरी के ऊपर तो यहां पर आपको 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है जो 45W फास्ट चार्जिंग देने वाला है।

Nothing Phone 2a वेरिएंट की बात करें तो इसके अंदर आपको तीन अलग-अलग वेरिएंट मिलने वाले है जो की - 8GB - 128GB, 8GB - 256GB, 12GB - 256GB होंगे।

Nothing Phone 2a अपने तीन वेरिएंट के साथ आ रहा है और इन तीनों वैरिएंट्स के आपको अलग-अलग प्राइस देखने को मिलेंगे जहां पर बात करें हर एक वेरिएंट की प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस आपको learn more बटन पर क्लिक करके पता लग जायेगा।