एक बार फिर से अपना Jolly कोर्ट में एक नया केस लेकर आने वाला है। लेकिन इस बार इस केस को सॉल्व करने में डबल मजा आने वाला है क्योंकि यहां पर एक Jolly की जगह दो Jolly देखने को मिलने वाले है।
सुभाष कपूर की कोर्ट कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी का तीसरा पाठ 2025 में शेड्यूल होने की खबर निकल कर आई है।
Jolly LLB 3 Release कब हो सकती है? Jolly LLB का तीसरा पार्ट 2025 में शेड्यूल कर दिया गया है। जी हां, Jolly LLB 3 हमें 2025 में देखने को मिल सकती है। जिसमें दोनों जॉली एक दूसरे के सामने कोर्ट में बहस करते हुए नजर आने वाले हैं।
Jolly LLB 3 Shooting कब से होगी शुरू ? अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म वेलकम 3 की शूटिंग करने में व्यस्त है। जैसे ही शूटिंग एक बार ख़तम हो जाएगी उसके बाद जॉली की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। मान के चले तो May 2024 में इसका आरम्भ हो सकता है।
कौन कौन होगा Jolly LLB 3 में इस बार। Jolly LLB 3 के 3 पाठ में हमें अक्षय कुमार और अरसदवर्षी दोनों हि नज़र आने वाले है। जहां पर यह दोनों एक दूसरे से कोर्ट में लड़ते हुए नजर आएंगे।
Jolly LLB 3 का इस बार Title क्या होगा ? जॉली एलएलबी का ये तीसरा पार्ट होने वाला है और इसके title को लेकर खबर निकल के आ रही है की इसका title Jolly 3 या फिर Jolly vs Jolly रखा जा सकता है।
फिलहाल के लिए title अभी final नहीं किया गया है लेकिन इसमें अक्षय कुमार और आशी दोनों देखने को मिलने वाले है। इसी कारण इसका नाम Jolly vs Jolly होने की ज्यादा संभावना हो सकती है।