जैसे-जैसे हम कोरोना से राहत की सांस लेते वैसे-वैसे कोरोना वापस आ जाता है।

Fill in some text

अभी तक हमने पहले जितने भी कोरोना के वेरिएंट देखे थे उनके मुकाबले इस बार का वैरिएंट कुछ अलग है।

Coronavirus New Variant JN 1 केरल और उत्तरा खंड में तेजी से फहल रहा है।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के अनुसार 20/12/2023 को केरल में कुल मिलाकर 292 एक्टिव केसेस पाए गए हैं।

हेल्थ मिनिस्टर का यह भी कहना है कि केरल में और भी केस भड़ने की आशंका लगी हुई है।

कोरोना के नए वेरिएंट से कैसे बचे ?

सबसे पहले इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है। माना कि यह Covid New Variant JN 1 है लेकिन सही उपाय के साथ इससे भी बचा जा सकता है।

बहार जाते समय मास्क लगाए रखे।

कही बहार से घर आये तो सबसे पहले अपने हाथो को अच्छे से धोले।

Sanitizer का इस्तेमाल करे।

अगर थोड़ा सा भी लक्षण दिखे तो डॉक्टर को दिखा के दवाई ले।